Jagannath Rath Yatra 2023 : जगन्नाथ मंदिर से निकली रथ यात्रा, भक्तों ने लगाए जयकारे, युवाओं की टोली थिरकती रही
कानपुर में जगन्नाथ मंदिर से निकली रथ यात्रा में भक्त झूमते रहे।

कानपुर में जगन्नाथ मंदिर से निकली रथ यात्रा में भक्त झूमते रहे। इस दौरान रथ यात्रा का जगह-जगह स्वागत भी किया गया।
कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर के भीतरगांव क्षेत्र के गांव बेहटा बुजुर्ग स्थित प्राचीन जगन्नाथ मंदिर परिसर से मंगलवार दोपहर बाद भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकाली गई। रथ यात्रा में जयकारे लगाते भक्त उत्साह से झूमते नजर आये। जगह-जगह रथयात्रा का स्वागत किया गया।
अषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वितीया को उड़ीसा के पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ जी के मंदिर में निकलने वाली रथयात्रा के साथ ही गांव के प्राचीन जगन्नाथ मंदिर से भी रथयात्रा निकाले जाने की दशकों पुरानी परंपरा है। मंगलवार को पूजन अर्चन के बाद भगवान जगन्नाथ, भैया बलदाऊ व बहन सुभद्रा के साथ रथ पर बिराजे और जयकारे के साथ यात्रा आगे बढ़ी तो बारिश शुरू हो गई।
भगवान जगन्नाथ के भजनों संग फिल्मी गीतों की धुन पर युवकों की टोली थिरकते हुए चल रही थी, साथ चल रही महिला और पुरुष भक्तों की टोली भगवान जगन्नाथ के भजन और जयकारे लगाती चल रही थी। भगवान जगन्नाथ के रथ को गांव के भक्त नंगे पैर खींचते हुए पूरे गांव में घूमे। रथ के ऊपर से भी भक्तों को प्रसाद का वितरण किया जा रहा था।
वहीं गांव के करीब डेढ़ दर्जन स्थानों पर लोगों ने प्रसाद, लड्डू, बूंदी बतासा और पेठा पूड़ी खीर आदि का प्रसाद वितरण किया। देर रात मंदिर में पहुंची यात्रा के बाद भगवान जगन्नाथ के स्वरूप को स्थापित कराया गया। ग्रामीणों सहित प्रधानों का सक्रिय योगदान रहा। यात्रा के दौरान घाटमपुर सांढ़ थाना और भीतरगांव, बिरहर, व पतारा चौकी का पुलिस बल मौजूद रहा।