मुरादाबाद : टूटे नाले से दुर्घटना की आशंका, बरसात में होता है जलभराव...मिया कॉलोनी के लोगों ने सौंपा ज्ञापन
वार्ड 69 आजाद नगर के मिया कालोनी की समस्या लेकर नगर आयुक्त के शिविर कार्यालय पहुंचे लोग

पीली कोठी स्थित नगर आयुक्त कार्यालय पर ज्ञापन देने पहुंचे वार्ड 69 के क्षेत्रवासी
मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर के वार्ड 69 आजाद नगर के मिया कॉलोनी में टूटी सड़क की समस्या से नागरिक परेशान हैं। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के महानगर उपाध्यक्ष दिलशाद हुसैन के नेतृत्व में मोहल्ले के लोग पीलीकोठी स्थित नगर आयुक्त के शिविर कार्यालय पर पहुंचे। उन्होंने ज्ञापन देकर बताया कि मिया कॉलोनी से अबरार की फैक्ट्री तक गली की स्थिति खराब है। नाला टूटा है इससे दुर्घटना की आशंका है।
साथ ही बरसात में जलभराव होने से स्थिति नारकीय हो जाती है। जिससे यहां के लोग दुर्दशा झेलते हैं। नाला निर्माण कराकर उसकी नियमित सफाई कराने की मांग की। इस दौरान अनीस, शाकिर, मोहम्मद खालिद, जावेद, सलीम, मुजफ्फर अली, मुस्तकीम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : कांग्रेसियों ने केक काटकर मनाया राहुल का जन्मदिन, दीर्घायु की कामना