मुरादाबाद: समारोह में दंपति से मारपीट, चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मुरादाबाद, अमृत विचार। मैनाठेर थाना क्षेत्र में एक कार्यक्रम में हलवाई से कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। गांव के रहने वाले लोगों ने पहले हलवाई को जमकर पीटा। हलवाई को बचाने आए दंपति के साथ भी मारपीट की गई। आरोपियों ने तीनों को लात-घूसों से जमकर पीटा। इस मामले में चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
असालतनगर बघा निवासी शाहनवाज ने पुलिस को बताया कि 13 जून को घर में दावत का कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच मोहल्ले के ही मोमीन का हलवाई से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। उसने विरोध किया तो मोमीन ने अपने साथियों को बुला लिया। गाली-गलौज के बाद मारपीट शुरू कर दी। पत्नी नजराना बचाने आई तो उसे भी जमकर पीटा।
पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार हो गए। इस मामले में आरोपी मोमीन, मुकीम, मोहसिम व नईमा निवासी असालतनगर बघा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इंस्पेक्टर मैनाठेर मनोज कुमार ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद के 15 केंद्रों पर होगी बीएड प्रवेश परीक्षा, तैनात किए गए स्टेटिक मजिस्ट्रेट...करेंगे निगरानी