बरेली: कबाड़ बना रहा शहर को स्मार्ट...मोर, रोबोट और नाव खींच रहे ध्यान

बरेली: कबाड़ बना रहा शहर को स्मार्ट...मोर, रोबोट और नाव खींच रहे ध्यान

बरेली, अमृत विचार। केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बरेली का चयन होने के बाद से शहर को लगातार सजाया और संवारा जा रहा है। जिसके तहत नगर निगम की भूमि से अवैध कब्जे हटाने के साथ ही उनके सौंदर्यीकरण का भी काम चल रहा है। वहीं नगर निगम में टूटा-फूटा और पुराना सामान जो शहर में जहां-तहां पड़ा स्मार्ट सिटी को बदनुमा बना रहा था।

WhatsApp Image 2023-06-14 at 8.03.40 PM

अब इसे भी नगर निगम की एक योजना के तहत सौंदर्यीकरण में इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसा सामानों को रिसाइकिल करते तमाम आकृतियों का स्वरूप दिया जा रहा है। जिन्हें शहर में तमाम चौक-चौराहों और सड़क किनारे स्थापित करके स्मार्ट सिटी का सौंदर्य बढ़ाने का काम किया जा रहा है। आपको बता दें कि नगर निगम की तरफ से एक फर्म को हायर किया गया है। जो पुराने और टूटे-फूटे लोहे और सामानों को रि-साइकिल करके उन्हें आकृतियों का स्वरूप दे रही है।

WhatsApp Image 2023-06-14 at 8.03.06 PM

जिसमें ने फर्म द्वारा तैयार किए गए राष्ट्रीय पक्षी मोर को नगर निगम कार्यालय के बाहर चौराहे पर स्थापित किया गया है। जो बरेली समेत बाहर से आने-जाने वाले लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसी तरह पुराने लोहे से बनाए गए एक रोबोट को सेटेलाइट बस स्टेशन पर लगाया गया है। जिस पर नजर पड़ते ही हर कोई उसे देखता ही रह जाता है। उधर गांधी उद्यान के सामने खूबसूरत रंग बिरंगी मछलियां शहर की शोभा बढ़ा रही हैं।

WhatsApp Image 2023-06-14 at 8.05.21 PM

वहीं उत्तर प्रदेश के राजकीय पक्ष सारस को भी बना चुका है, जो चंद दिनों बाद स्मार्ट सिटी बरेली के किसी चौक-चौराहे की शोभा बढ़ाने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा फर्म ने पुराने लोहे को नया जीवन देते हुए एक विशाल त्रिशूल बनाया है, जो शहर के त्रिशूल एयरबेस पर अपने खूबसूरती से उस स्थान को बखूबी पहचान दिलाएगा। वहीं कानखजूरा समेत तमाम आकृतियां अभी वर्कशॉप में बनाई जा रही हैं, जो हमारे शहर की सुंदरता में चार चांद लगाएंगी।

इसके अलावा शहर में पहले जहां गंदगी के अंबार लगे रहते थे, वहां भी सफाई कराकर और दीवारों को पेटिंग से सौंदर्यीकरण किया गया है। जिसमें रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के बराबर में बीसलपुर रोड पर जगह-जगह खराब हो चुके टायरों से झूले बनाकर लगाए गए हैं। साथ ही एक बेहतरीन नाव को भी लगाया गया है और इस जगह में एक सुंदर पार्क भी बनाया है। नगर निगम की इस पहल को लेकर शहरवासी जमकर सराहना कर रहे हैं। इसको लेकर व्यापारी कपिल खंडेलवाल बताते हैं कि नगर निगम के इस कदम से हमारे जिले को एक अच्छी पहचान मिलेगी। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर हमारे शहर को सुंदरता और स्वच्छता की रैंकिंग में ऊपर उठने का मौका मिलेगा

ये भी पढे़ं- बरेली: विशेषज्ञविहीन बच्चा वार्ड पर अनिष्ट का साया, जिला अस्पताल में डायरिया से बच्चे की मौत, कई गंभीर

 

 

 

ताजा समाचार

लखनऊ विश्वविद्यालः हाई बीपी से लेकर डिप्रेशन तक में कारगर है मेडिटेशन
Kanpur में आज आएंगे डिप्टी सीएम: करेंगे 'वीरबाल दिवस पखवाड़ा' की शुरूआत, गुमटी गुरुद्वारा में जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे
अयोध्या: 25 साल से बंद पड़ी रेलवे क्रासिंग के खुलने की आस, सांसद ने रेलवे चेयरमैन को सौंपा पत्र 
बदायूं: 14 केंद्रों पर हो रही पीसीएस परीक्षा, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
LaLiga : बार्सिलोना को हराकर ला लिगा में शीर्ष पर पहुंचा एटलेटिको मैड्रिड
कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़