समस्तीपुर: दलसिंहसराय के पास गरीब रथ ट्रेन में लगी आग, कोई हताहत नहीं

समस्तीपुर: दलसिंहसराय के पास गरीब रथ ट्रेन में लगी आग, कोई हताहत नहीं

समस्तीपुर। बिहार में पूर्व-मध्य रेलवे के समस्तीपुर-बरौनी रेल खंड के नाजिरगंज-दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन के बीच 12436 डाउन गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे में बुधवार को अचानक आग लगने के कारण कुछ समय के लिए यात्रियों मे अफरा तफरी मच गई। समस्तीपुर के मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने यहां बताया कि 12436 गरीब रथ आंनद विहार से जयनगर जा रही थी तभी जी-तीन कोच में अचानक आग लग गई।

ये भी पढ़ें - इरादतन चूककर्ताओं से जुड़े दिशानिर्देश को रद्द करे RBI, नीरव मोदी, मेहुल और माल्या आदि की धोखाधड़ी माफ, सरकार खोल रही चोर दरवाजा: कांग्रेस 

इसके बाद चालक एवं यात्रियों की सूझबूझ से ट्रेन को इस स्थान पर रोक दिया गया। अग्रवाल ने बताया कि ट्रेन को रोक कर बोगी को अलग कर आग पर काबू पाया गया। ट्रेन के सभी यात्री सुरक्षित है और किसी के हताहत की सूचना नहीं है। आग लगने का कारण डिब्बे मे बिजली के शार्ट सर्किट बताया गया है। 

ये भी पढ़ें - तेलुगू फिल्म निर्माता हुआ कोकीन बेचने के आरोप में गिरफ्तार