देहरादून: दीवार में खून से लिखा सुसाइड नोट फिर कर ली खुदखुशी 

देहरादून: दीवार में खून से लिखा सुसाइड नोट फिर कर ली खुदखुशी 

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड में फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है। बताया जा रहा की एक युवती मुस्लिम लड़की के साथ प्यार में थी। युवती 17 साल की नाबालिग बताई जा रही है और लक्ष्मण चौक क्षेत्र की रहने वाली थी। आत्महत्या करने से पहले युवती ने खून से दीवार पर सुसाइड नोट भी छोड़ कर गयी है। 

प्रदेश में उत्तरकाशी पुरोला विवाद से पहले ही माहौल गरमाया हुआ है। वहीं अब राजधानी देहरादून में समुदाय विशेष के युवक के प्यार में पड़कर एक नाबालिग लड़की की आत्महत्या का मामला सामने आया है।

नाबालिग ने अपने खून से दीवार पर लिखा है कि मैं तुम्हारी जिंदगी से जा रही हूं तुम दोनों खुश रहना। रात तक लड़की के परिजन कुछ बता नहीं रहे थे अब परिजन किसी समुदाय विशेष के युवक से प्यार होने की बात कह रहे है। बॉडी को कोरोनेशन अस्पताल लाया गया है।

 

ताजा समाचार

Hamirpur में हादसे में दरोगा, दो सिपाहियों के साथ 8 लोग गंभीर घायल: अगवा की गई किशोरी को मौदहा से बरामद कर लौट रही थी कानपुर देहात की पुलिस
'चलिए जी, कश्मीर चलें'... अभिनेता अतुल कुलकर्णी पहुंचे पहलगाम, लोगों से भी जाने की अपील
बाराबंकी : मॉडल रोड के रूप में विकसित होगी जेनेस्मा रोड, निर्माण के लिये 5 करोड़ 47 लाख रुपये हुए जारी
कानपुर देहात में शराब तस्करी समेत अन्य मामले में फरार 50 हजार का इनामी गिरफ्तार: STF के पकड़े जाने के डर से नाम बदलकर रह रहा था...
ईरानी बंदरगाह पर हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 800 से अधिक लोग घायल
कांग्रेस अब भी आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को संरक्षण दे रही: अय्यर पर भाजपा का पलटवार