बाजपुर: कार की टक्कर से होमगार्ड घायल
बाजपुर, अमृत विचार। नगरपालिका के वार्ड नंबर-4 मोहल्ला गांधीनगर निवासी होमगार्ड राकेश कुमार पुत्र नन्हें राम रोजाना की भांति सोमवार की रात स्कूटी पर ड्यूटी करने जा रहा था।
आरोप है कि इसी बीच रात करीब 11 बजे दोराहा के नजदीक बाजपुर की तरफ आ रही कार के चालक ने राकेश की स्कूटी को सामने से टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।
जिसे बाद में पुलिस ने हल्द्वानी बस अड्डे के पास से पकड़ लिया। वहीं घायल होमगार्ड को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुई स्कूटी के साथ ही कार को कब्जे में ले लिया है। घटना के चलते मौके पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। वहीं समाचार लिखे जाने तक किसी की भी तरफ से लिखित तहरीर नहीं दी गई थी। अलबत्ता कुछ गणमान्य लोग दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौते के प्रयास में जुटे थे।