शर्मनाक : जान से मारने की धमकी देकर बेटी से करता रहा शर्मनाक हरकत, मां ने रोते हुए पुलिस को बताई सच्चाई
.jpg)
आगरा, अमृत विचार। जिले में एक बाप अपनी सगी बेटी से बेहद शर्मनाक हरकत लम्बे समय से करता आ रहा था। बेटी अगर विरोध करती तो उसे जान से मारने की धमकी देता। इससे आजिज आकर किशोरी अपनी मां के साथ पुलिस के पास पहुंची। जहां उसकी मां ने पुलिस को रोते हुए पूरी सच्चाई बताई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला थाना जगदीशपुरा की बिचपुरी पुलिस चौकी का है। यहां अपनी मां के साथ आई किशोरी ने बताया कि उसका पिता शराब पीने का आदी है। नशे की हालत में वो उसके सामने ही कपडे उतार देता है और गन्दी हरकतें करता है। विरोध करने पर जाएं से मारने की धमकी देता है। परेशान किशोरी ने कहा कि उसके कई दिनों से खाना नहीं खाया है। किशोरी की मां ने कहा कि मेरे द्वारा इन हरकतों का विरोध करने पर पति जान से मारने की धमकी देता है।
ये भी पढ़ें - बहराइच : टैंकर ने बाइक में मारी टक्कर, दो की मौत-एक घायल