हेल्थ डैशबोर्ड की रैंकिंग: मंडल में बिजनौर टॉप पर, प्रदेश में 39वें स्थान पर मुरादाबाद

गर्भवती महिलाओं की जांच व इलाज, संस्थागत प्रसव आदि की मानीटरिंग के आधार पर बनती है रैंक

हेल्थ डैशबोर्ड की रैंकिंग: मंडल में बिजनौर टॉप पर, प्रदेश में 39वें स्थान पर मुरादाबाद

मुरादाबाद, अमृत विचार। स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति में सुधार और कमी के आधार पर यूपी हेल्थ डैशबोर्ड की हालिया रैंकिंग में मंडल में बिजनौर टाप पर है। जबकि प्रदेश में 39वें स्थान पर मुरादाबाद है। प्रधानमंत्री का लोकसभा क्षेत्र वाराणसी रैंकिंग में टाप पर और सीएम सिटी गोरखपुर दूसरे नंबर पर है।

जनवरी में जारी इस रैंकिंग में जिले को प्रदेश में चौथी रैंक मिली थी। लेकिन, हालिया जारी रैंक में नीचे गिरकर मुरादाबाद प्रदेश में 39वें स्थान पर पहुंच गया है। संतोषजनक स्थिति यह है कि बिजनौर मंडल में टाप रहते हुए प्रदेश की रैंकिंग में दसवें नंबर पर है। जबकि रामपुर जिला 15वें स्थान पर है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा संचालित स्वास्थ्य योजनाओं की जिलों में प्रगति के आधार पर यूपी हेल्थ डैशबोर्ड की रैंक जारी होती है। 14 बिंदुओं जिसमें गर्भवती महिलाओं की जांच, संस्थागत प्रसव, शिशु मृत्यु दर, क्षयरोग नोटिफिकेशन, परिवार नियोजन, टीकाकरण आदि के मानक पर खरे उतरने के आधार पर जिलों की रैंक जारी होती है।

ताजा रैंकिंग में मंडल में बिजनौर टाप पर रहते हुए प्रदेश में 10वें रैंक पर आया है। जबकि रामपुर जिले की स्थिति प्रदेश में 15वें नंबर पर है। मुरादाबाद 39, संभल को 52वां और अमरोहा जिले को प्रदेश की इस रैंकिंग में 67वां स्थान हासिल हुआ है।

प्रशासनिक बैठकों में लगती है चिकित्साधिकारियों को फटकार
मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह, जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह भी चिकित्सा विभाग की बैठकों में खराब प्रगति पर चेतावनी देते हुए फटकार लगाते रहते हैं। मंडल मुख्यालय के जिले मुरादाबाद में स्वास्थ्य सेवाओं की गिरती स्थिति से यूपी हेल्थ डैश बोर्ड में रैंक में नीचे गिरना चिंताजनक है।

स्वास्थ्य योजनाओं में फिसड्डी रहने के चलते तत्कालीन मुख्य चिकित्साधिकारी को कई बार फटकार लग चुकी थी। अब नई रैंकिंग में जिले की स्थिति नीचे आने से अधिकारी चिंतित हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक रघुवीर सिंह का कहना है कि निरंतर बेहतर करने का प्रयास जारी है। हेल्थ डैशबोर्ड की रैंकिंग में प्रदेश में जिले की रैंक नीचे गिरकर 39वें स्थान पर आ गयी है। रैंक में नीचे गिरने का अर्थ साफ है कि जिले की चिकित्सा सेवाओं में और बेहतरी की जरूरत है।

मंडल के जिलों की प्रदेश में रैंक
बिजनौर 10
रामपुर 15
मुरादाबाद 39
संभल 52
अमरोहा 67

संस्थागत और सुरक्षित प्रसव, क्षयरोगियों को बेहतर इलाज दिलाने का पूरा प्रयास है। इसके लिए बैठक बुलाई गई है। इसमें प्रभारी चिकित्साधिकारियों, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रतिनिधियों और नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारियों आदि के साथ मंथन कर चिकित्सा सेवा में और सुधार कराएंगे---डॉ. विश्राम सिंह, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी।

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद : ससुर ने की विवाहिता से छेड़छाड़, सात के खिलाफ रिपोर्ट

ताजा समाचार

Bareilly: स्मार्ट सिटी से फर्म ब्लैकलिस्ट, फिर भी नगर निगम में टेंडर! गोपनीय जांच शुरू
गुजरात में अवैध प्रवासियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी, अहमदाबाद और सूरत में पकड़े गए 450 से अधिक संदिग्ध
Bareilly: आंगनबाड़ी भर्ती में धांधली, आय-निवास प्रमाण पत्र में गड़बड़ी के 35 मामले संदिग्ध
आध्यात्मिक गुरु के किरदार में नजर आएंगे विक्रांत मैसी, कोलंबिया 52 साल लंबे चले खूनी गृहयुद्ध पर आधारित है फिल्म 
‘‘भाजपा लोगों का ध्यान न भटकाए... लापरवाही एवं सुरक्षा संबंधी विफलता’’ का परिणाम है पहलगाम आतंकवादी हमला: कांग्रेस नेता शर्मिला
PM अजय की ग्रांट-इन-एड योजना से जुड़ेंगे सीएम युवा, योगी सरकार ने दिए निर्देश