अमरोहा: वित्तीय अनियमितता के आरोप में प्रधान अध्यापिका निलंबित
इस अविध में भटपुरा के प्राथमिक विद्यालय से किया संबंद्ध

अमरोहा, अमृत विचार। वित्तीय अनियमितता के आरोप में बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता वर्मा ने विकास खंड जोया के संविलियन विद्यालय की प्रधान अध्यापिका को निलंबित कर दिया है। इस अवधि के दौरान प्रधान अध्यापिका को प्राथमिक विद्यालय भटपुरा से सम्बद्ध कर दिया गया है।
जोया के संविलियन विद्यालय समस्त स्टाफ ने 10 अप्रैल को एक पत्र देकर प्रधान अध्यापिका अजमी नकवी के खिलाफ वित्तीय वर्ष 2022-23 की कंपोजिट ग्रांट में अनियमितता की शिकायत की थी। इसकी जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी जोया व जिला समंवयक निर्माण समग्र शिक्षा अभियान की संयुक्त जांच समिति गठित कर जांच आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश बीएसए ने 20 अप्रैल को दिए थे। समिति ने मामले की जांच कर 19 मई को बीएसए कार्यालय को अपनी रिपोर्ट उपलब्ध कराई।
जांच में बताया कि प्रधान अध्यापिका द्वारा निकाली गई धनराशि का दुरुपयोग किया गया है। प्रधान अध्यापिका कार्य व्यवहार सही न होने के कारण विद्यालय का माहौल अत्यंत खराब हो गया है। इसके चलते विद्यालय में अध्ययनरत छात्र व छात्राओं की पढ़ाई व नामांकन पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। आरोपी प्रधान अध्यापिका द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 की कम्पोजिट ग्रांट की धनराशि 50000 रुपये निकाली गई है जिससे विद्यालय में कार्य कराते हुए शासकीय धन का व्यय होना प्रतीत हो रहा है।
कार्यों पर लगभग 20000 रुपये का व्यय होना बताया गया। चॉक, डस्टर पर खर्च किए गए 19,696 रुपये उचित नहीं दर्शाए गए। इनसे कंम्पोजिट ग्रांट के 30000 रुपये की देयता जमा कराया जाना उचित होगा। इस कारण प्रधान अध्यापक की निलंबन की संस्तुति की गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता वर्मा ने प्रधान अध्यापिका अजमी नकवी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन की अवधि में उन्हें प्राथमिक विद्यालय भटपुरा माफी (एकल विद्यालय) से सम्बद्ध कर दिया है।
प्रभारी अध्यापिका का वेतन रोकने की संस्तुति
अमरोहा। विकास क्षेत्र जोया के खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कौशल ने प्राथमिक विद्यालय मूढा इम्मा की प्रभारी अध्यापिका ईशा का 11 दिन का वेतन रोकने की संस्तुति की है। उन्हेंने सहायक अध्यापक संदीप सिंह को भी कठोर चेतावनी दी है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी को दी गई आख्या में खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि शिक्षा मित्र ऋषिराम, इमरान व नासिर ने इस संबंध में ऑनलाइन शिकायत की थी। बताया था कि प्रभारी अध्यापिका ईशा 29 अप्रैल से 9 मई तक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहीं। इनकी अनुपस्थिति में सहायक अध्यापक संदीप सिंह ने ईशा देवी के कॉलम में हस्ताक्षर किए। ईशा व संदीप सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया। इसके जवाब में ईशा ने बताया कि वह लगभग नौ माह की गर्भवती है। बैठने में दिक्कत होने के कारण विद्यालय समय से पहले आ जाती थीं। 10 मई से 18 मई तक उन्होंने मेडिकल लीव ली है। सहायक अध्यापक ने स्पष्टीकरण में जो तथ्य बताए हैं, उनमें संदेह है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी, ध्वस्त किया अवैध निर्माण