अयोध्या की छात्रा के मौत के मामले में कायस्थ समाज ने जताया विरोध, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा

रायबरेली, अमृत विचार। अयोध्या के एक विद्यालय मे कक्षा दस की छात्रा के साथ कथित रूप से हैवानियत करते हुए छत की चौथी मंज़िल से नीचे फेंक कर की गई हत्या के विरोध मे कायस्थ महासभा और चित्रांश महासभा द्वारा संयुक्त रूप से जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा गया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष एवं कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट ने मांग किया कि नाबालिक बच्ची की निर्दयता पूर्वक हत्या की गई है। ऐसी विकृत मानसिकता के अपराधियों को ऐसी सजा दी जाए जो समाज मे अपराधियों के लिए एक मिसाल बने।
चित्रांश महासभा के प्रदेश महामंत्री नागेंद्र श्रीवास्तव ने कहा पीड़ित परिवार को पचास लाख का मुआवजा दिलवाया जाए। इस अवसर पर कायस्थ महासभा की प्रदेश महिला अध्यक्ष सीमा श्रीवास्तव ने शासन से मांग किया कि पीड़ित परिवार को समुचित सुरक्षा भी उपलब्ध कराई जाए।
ज्ञापन देने वालों में चित्रांश महासभा के जिला अध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव, कायस्थ महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव, ललित श्रीवास्तव, गोपाल श्रीवास्तव, मुकेश सिन्हा, सुरेंद्र श्रीवास्तव, डॉ. विजय श्रीवास्तव, हरी मोहन, दिनेश श्रीवास्तव, भूपेंद्र श्रीवास्तव, प्रमोद श्रीवास्तव, राममोहन श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, विमल श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, आशू श्रीवास्तव, अपर्णा वर्मा, विनय प्रीत श्रीवास्तव, नीलिमा श्रीवास्तव, शैलेंद्र श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव ने एक स्वर से मांग किया कि ऐसे जघन्य अपराधियों का मुकदमा फास्ट ट्रैक अदालत मे चलाते हुए अधिकतम छह महीने के अंदर अपराधियों को फांसी की सजा दी जाए।
यह भी पढ़ें:-बृजभूषण सिंह को लगा बड़ा झटका: अब अयोध्या में नहीं कर सकेंगे 5 जून को जनचेतना रैली, जानें वजह