बरेली: युवक का तमंचा लहराने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, तलाश में जुटी पुलिस

बरेली: युवक का तमंचा लहराने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, तलाश में जुटी पुलिस

बरेली, अमृत विचार। देवरनियां थाना क्षेत्र के सेमीखेड़ा निवासी एक युवक का तमंचा लहराते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होन के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।

बता दें, थाना देवरनियां के सेमीखेड़ा निवासी अभय, ललित, शानू का पिछले दिनों हाथ मे तमंचा लेकर लहराने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसपर क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने वायरल फोटो के साथ देवरनियां पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने नहीं सुनी। आज एसएसपी से शिकायत की गई, जिसमें आरोप लगाया गया कि उक्त तीनों युवक  उसकी पुत्री पर बुरी नजर रखते हैं और धमकाते हैं।

पीडित‌ व्यक्ति शिकायत पर एसएसपी ने देवरनियां पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश किए। उसक बाद पुलिस ने अभय, ललित, शानू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है। पुलिस अभियुक्तों की तलाश मे जुटी हुई। इंस्पेक्टर इन्द्र कुमार का कहना है कि जल्द ही तीनों युवक गिरफ्तार होंगे।

यह भी पढ़ें- बरेली: नकाब लगाकर चोरों ने किया लाखों का माल साफ