UP में 5 IAS अफसरों के तबादले, हटाए गए एसीएस वित्त प्रशांत द्विवेदी
By Jagat Mishra
On
.jpg)
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी के प्रशासनिक महकमे में गुरुवार को बड़ा फेरबदल किया गया है। प्रदेश के पांच आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है। एसीएस वित्त प्रशांत द्विवेदी को हटाकर उनकी जगह पर दीपक कुमार को एसीएस वित्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार कानपुर मंडलायुक्त राजशेखर भी हटाए गए हैं। वह अब कृषि विभाग के सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे। कानपुर का नया कमिश्नर लोकेश एम को नियुक्त किया गया है। इसी तरह सहारनपुर में भी नए कमिश्नर नियुक्त किए हैं। यहां यह जिम्मेदारी यशोद ऋषिकेश भास्कर संभालेंगे।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : निदेशक ने मांगा खंड शिक्षा अधिकारियों का ब्योरा