दक्षिण कोरिया में एक यात्री ने विमान के उड़ान भरने के दौरान खोला दरवाजा, जानें फिर क्या हुआ
सियोल। दक्षिण कोरिया के एक विमान के उड़ान भरने के दौरान एक यात्री ने शुक्रवार को आपातकालीन द्वार खोल दिया जिससे केबिन के अंदर हवा भर गयी। हालांकि, विमान बाद में सुरक्षित उतर गया। एअरलाइन और सरकारी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। परिवहन मंत्रालय ने बताया कि एशियाना एअरलाइंस एअरबस ए321 विमान में सवार कुछ लोगों ने उस व्यक्ति को दरवाजा खोलने से रोकने की कोशिश की लेकिन फिर भी वह आंशिक रूप से खुल गया था।
A passenger was arrested after he opened the left emergency door of an Asiana Airlines Airbus A321 aircraft (HL8256) on approach about 200 metres (656 ft) above the ground.endangering life of many.
— FL360aero (@fl360aero) May 26, 2023
Many were hospitalised due to breathing issues after the incident. pic.twitter.com/LvrVMILfJC
एशियाना एअरलाइंस के अनुसार, विमान 194 यात्रियों के साथ दक्षिणपूर्वी शहर दाएगू से दक्षिणी द्वीप जेजु जा रहा था। इस बात की जांच की जा रही है कि दरवाजा कितनी देर खुला रहा। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया जिसमें हवा के कारण कुछ यात्रियों के बाल उड़ते हुए देखे गए।
एअरलाइन ने बताया कि पुलिस ने दरवाजा खोलने वाले अज्ञात व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। इस घटना से कुछ यात्री डर गए लेकिन किसी को भी चोट नहीं आयी। हालांकि, कुछ यात्रियों की अस्पताल में जांच की गयी।
ये भी पढ़ें:- Australia: सिडनी की इमारतों में भीषण आग, 13 वर्षीय दो किशोरों ने खुद को पुलिस के हवाले किया