कोविड संक्रमित मामले 20 हजार से कम, एक हजार नए मामले

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमण के एक हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 20 हजार से कम रह गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 1690 नये लोग कोविड संक्रमित हुए हैं।
इसके साथ ही कोविड संक्रमितों की संख्या 19613 रह गयी है और संक्रमण दर 1.15 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 3469 व्यक्ति कोविड संक्रमण से उबर गए हैं। स्वस्थ होने की दर 98.77 प्रतिशत है। इसी अवधि में 147177 कोविड संक्रमण परीक्षण किए गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 2194 कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही देश में 220.66 करोड से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें : नगर निकाय चुनाव: बरेली में मतदान केंद्र पर हंगामा, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात