बरेली: पहले करें मतदान उसके बाद जलपान, जानिए... अपने वोट का महत्व

बरेली: पहले करें मतदान उसके बाद जलपान, जानिए... अपने वोट का महत्व

बरेली, अमृत विचार। 11 मई को बरेली मंडल के बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत व बरेली में निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होना है, जिसको लेकर मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने जनता से अपील की है कि इस दिन अपने वोट का उपयोग जरूर करें, ताकि वह अपने शहर के विकास में उम्मीदवार चुनकर अपनी भागीदारी निभा सकें। इस दिन सभी वोटर अपने घरों से निकल कर मतदान जरूर करें। प्रशासन उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेता है।

मतदान को लेकर मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने मंडल की जनता से अपील की है कि 11 तारीख को इस महापर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें और एक अच्छा महापौर व पार्षद आदि को  चुन सकें। मतदान हम सभी का अधिकार है। वहीं जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने जनता से अपील की है कि 11 तारीख को मतदान जरूर करें। सभी अपने मत का प्रयोग करें।

शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करें, किसी के बहकावे में आकर दूसरे व्यक्ति का वोट न डाले। ऐसा करने पाए जाने पर उस व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। उसके लिए मतदान स्थल पर भारी सख्या में फोर्स तैनात रहेगी। ऐसे व्यक्ति को तुरंत पकड़ कर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। मतदाता की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन की है।