गरमपानी: दो वर्षों से मिल रहा आश्ववासन, मुआवजे का पता नहीं...

गरमपानी: दो वर्षों से मिल रहा आश्ववासन,  मुआवजे का पता नहीं...

गरमपानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण धारी - रुपसिंह धूरा- थुआ ब्लाक मोटर मार्ग निर्माण के दौरान जद में आई कृर्षि भूमि व फलदार वृक्षों का मुआवजा दो वर्षों बाद भी किसानों को नहीं मिल सका है। मुआवजे के इंतजार में किसान मायूस हो चुके हैं।

आरोप लगाया है की हमेशा आश्वासन ही मिलते रहे हैं पर आज तक मुआवजा नहीं मिल सका है। चेतावनी दी है की यदि जल्द मुआवजा वितरित नहीं किया गया तो किसान आंदोलन को विवश होंगे।

धारी - रुप सिंह धूरा - थुआ ब्लॉक मोटर मार्ग निर्माण के दौरान हरीनगर, थुआ ब्लॉक, ताड़ीखेत, धारी, उल्गौर समेत तमाम गांवों के कई कास्तकारो की कृषि भूमि जद में आ गई। फल उत्पादन पट्टी होने से किसानों के फलदार वृक्ष भी चपेट में आए। तब किसानों को समुचित मुआवजा वितरित किए जाने का भरोसा दिलाया गया पर रत्ती भर मुआवजा नहीं बांटा जा सका।

मुआवजा न मिलने से निराश किसानों ने समय समय पर अधिकारियों व नेताओं के आगे भी गुहार लगाई गई पर सुनवाई नहीं हो सकी। हर बार आश्वासन दिया गया पर अब दो वर्ष बीत जाने के बावजूद मामला ठंडे बस्ते में ही है। मुआवजा न मिलने से स्थानीय लोगों में गहरा रोष भी व्याप्त है‌।

स्थानीय ललित प्रसाद, गोपाल राम, भुपाल राम, दयाल राम, जगदीश चंद्र, विनोद कुमार आदि ने आरोप लगाया है की लगातार उपेक्षा की जा रही है चेतावनी दी है की अब उपेक्षा कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जल्द मुआवजा वितरित नहीं किया गया तो फिर अब आंदोलन शुरु किया जाएगा।