हल्द्वानी: एक ही दिन में दो लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

बीती 26 अप्रैल को एक महिला व एक मजदूर के साथ की थी लूट

हल्द्वानी: एक ही दिन में दो लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

पीपल पड़ाव के जंगल से पकड़े गए लुटेरे, लूट का माल बरामद

हल्द्वानी, अमृत विचार। एक ही दिन में लूट की दो घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने पीपल पड़ाव के जंगल से गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से मुखानी पुलिस ने लूट का माल बरामद कर लिया है। आरोपी नशे के आदी हैं और नशे के लिए लूट करते थे।

पुलिस के मुताबिक बीती 26 अप्रैल को गैस गोदाम रोड एस मोड़ निवासी धर्मेंद्र मुखिया को शाम करीब 7 बजे आरके टेंट हाउस के पास लूटा। पेशे से मजदूर धर्मेंद्र से मोबाइल की लूट की गई और जब उसने पीछा किया तो लुटेरे उसे धक्का देकर फरार हो गए। 

इसी के आधे घंटे के बाद लुटेरों ने भवानी पुरम मुखानी निवासी कंचन बडौला पत्नी रमेश बडौला को लूटा। कंचन भवानी पुरम में ही एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने जा रही थी। तभी आरोपी पर्स लूटकर भाग गए। जिसमें 12 हजार रुपए और कई दस्तावेज थे। इस मामले में आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने गुरुवार को उन्हें पीपल पड़ाव के जंगल से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों में सरस्वती विहार कालोनी कमलुवागांजा निवासी विजय डंगवाल और शिव कालोनी कठघरिया मुखानी निवासी कमल जोशी हैं। आरोपियों के पास से 1200 रुपए, एक पर्स, एक मोबाइल और आधार कार्ड बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी नशे के आदी है और नशे की लत पूरी करने के लिए घटना करते हैं। पुलिस टीम में एसआई अनिल, एसआई प्रीति, कां.कुंदन, चंदन और एहसान हैं।