कोरोना के कारण वंदे भारत ट्रेन का बदलेगा डिजाइन

नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के मद्देनज़र वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 18 के कोच के अंदर के डिजाइन में बदलाव किया जायेगा। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने आज एक वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 44 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की निविदा पिछले सप्ताह रद्द कर दी गई थी। …

नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के मद्देनज़र वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 18 के कोच के अंदर के डिजाइन में बदलाव किया जायेगा। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने आज एक वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 44 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की निविदा पिछले सप्ताह रद्द कर दी गई थी।

उन्होंने कहा कुछ कंपनियों द्वारा तकनीक निविदा में वित्तीय जानकारी लीक करने के कारण निविदा रद्द की गई। इन सेमी हाई स्पीड ट्रेनों के लिए नयी निविदा इसी सप्ताह जारी की जायेगी। इसमें कोच के अंदर की डिजाइन में कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए बदलाव किये जायेंगे।

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा , “ पिछले साल दिसंबर में जब निविदा जारी की गई थी उस समय कोविड की परिस्थिति नहीं थी। अब नये सिरे से निविदा जारी करते समय कोविड19 जैसी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन में बदलाव किये जायेंगे।”

विनोद कुमार यादव ने बताया कि नयी निविदा पिछले दिनों सरकारी खरीद प्रावधानों में किये गये बदलावों के अनुसार जारी की जायेगी। इसमें स्वदेशी का अंश पुरानी निविदा के 50 प्रतिशत से बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि निविदा रद्द होने और नये सिरे से जारी करने से तीन महीने के समय का नुकसान होगा। इसकी भरपाई के लिए इस बार विनिर्माण के लिए कम समय दिया जायेगा। साथ ही आईसीएफ चेन्नई, एमसीएफ रायबरेली और आरसीएफ कपूरथला तीनों में वंदे भारत ट्रेनें बनाई जायेंगी। पहले सिर्फ आईसीएफ, चेन्नई में विनिर्माण होना था।

रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि जिन कंपनियों ने तकनीकी निविदा में वित्तीय जानकारी जाहिर की थी उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। द्विस्तरीय निविदा में हमेशा पहले तकनीकी निविदा खोली जाती है। निविदा आकलन समिति को उस समय वित्तीय निविदा के बारे में कोई जानकारी नहीं होती।

विनोद कुमार यादव ने कहा, “ 44 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के निर्माण के लिए छह प्रस्ताव मिले थे। तकनीकी निविदा 10 जुलाई को खोली गई थी। तकनीकी निविदा समिति ने पाया कि इसमें कुछ वित्तीय प्रस्तावों का भी खुलासा किया गया है। पूरी पारदर्शिता बनाये रखने के लिए समिति ने निविदा रद्द करने की सिफारिश की जिसे आईसीएफ, चेन्नई के महाप्रबंधक ने स्वीकार कर लिया।” देश में अभी दो वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं। एक नयी दिल्ली और वाराणसी तथा दूसरी नयी दिल्ली और कटरा के बीच। इनका निर्माण आईसीएफ, चेन्नई में किया गया था।