बहराइच: ट्रांसफार्मर फुंका, 24 घंटे से अंधेरे में है जरवल रोड बाजार की ढाई हजार की आबादी
जरवलरोड, बहराइच, अमृत विचार। बाजार में स्थापित 400 केवी का ट्रांसफार्मर अधिक भार के चलते जल गया है। इससे बाजार की ढाई हजार से अधिक की आबादी 24 घंटे से भीषण गर्मी के साथ पानी को तरस गई है। शाम तक विद्युत ट्रांसफार्मर सही होने की बात बिजली कर्मी कह रहे हैं।
जिले के जरवल रोड में किसान इंटर कॉलेज के निकट 400 केवी का विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापित है। इस ट्रांसफार्मर से ढाई हजार की आबादी को बिजली सप्लाई दी जाती है। जबकि 350 उपभोक्ता है। गुरुवार को सुबह 11:00 अधिक भार ट्राइपिंग के चलते विद्युत ट्रांसफार्मर जल गया। बाजार के लोगों ने पहले रूटीन कटौती समझी, लेकिन कुछ देर बाद उन्हें ट्रांसफार्मर जलने की जानकारी हुई। इसकी जानकारी अवर अभियंता अनिल कुमार भारती को उपभोक्ताओं ने दी।
ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए बिजली विभाग के एसएसओ विशाल शर्मा, सुशील वर्मा, शकील अहमद, बनवारी, अरविंद कुमार, रंजीत कुमार मौर्या और विनोद कुमार गिरी की टीम मौके पर पहुंची। सभी ने ट्रांसफार्मर सही किया, लेकिन कुछ ही देर में पुनः तकनीकी खामी आ गई। जिसके चलते ट्रांसफार्मर सही नहीं हो सका। अवर अभियंता ने बताया कि शाम होने के चलते काम को बंद कर दिया गया है। शुक्रवार शाम तक ट्रांसफार्मर सही कर बिजली सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:-ललितपुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत