रुद्रपुर: विज्ञान संकाय में शिक्षकों की कमी पर छात्र लामबंद 

रुद्रपुर: विज्ञान संकाय में शिक्षकों की कमी पर छात्र लामबंद 

रुद्रपुर, अमृत विचार। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विज्ञान संकाय में शिक्षकों की संख्या कम होने पर बीएससी के विद्यार्थी लामबंद होने लगे हैं। इसके चलते विद्यार्थियों ने कुमाऊं विवि को संबोधित ज्ञापन सहायक प्राचार्य को सौंपा। आगाह किया कि यदि उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा। 

बुधवार को ज्ञापन सौंपते हुए बीएससी के अध्ययनरत विद्यार्थियों का कहना था कि विज्ञान संकाय में काफी समय से शिक्षकों की संख्या बेहद कम है। अध्ययन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। उन्होंने विज्ञान संकाय में प्रत्येक विषय में चार से पांच शिक्षकों की नियुक्ति करने, महाविद्यालय में कक्षाओं का संचालन नियमित ढंग से करने, महाविद्यालय में प्रयोगात्मक कक्षाओं में पर्याप्त संख्या में उपकरण मुहैया कराने की मांग की। उनका कहना था कि सुविधाओं और शिक्षकों के अभाव में विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। इस अवसर पर लक्ष्य दिवाकर, श्रुति रानी, खुशी कुमारी, इंद्रजीत सिंह, अविनाश कुमार, रिया ढल्ला, समीक्षा आदि मौजूद रहे।