Kashipur News: स्वास्थ्य निदेशक ने किया Government Hospital का औचक निरीक्षण, OPD में कमी मिलने पर जताई नाराजगी

काशीपुर, अमृत विचार। स्वास्थ्य निदेशक डॉ. सुनीता टम्टा ने सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण कर अधिनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ओटी का नया भवन बनाने का प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा।
शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की निदेशक डॉ. सुनीता टम्टा ने एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल पहुंचकर आपातकालीन कक्ष, दवा भंडार कक्ष, पैथोलॉजी, महिला-पुरुष वार्ड, प्रसव कक्ष आदि का निरीक्षण किया। जहां पर व्यवस्था ठीक मिलने पर संतोष व्यक्त किया।
साथ ही स्टाफ संबंधी दस्तावेजों, मेडिकल प्रपत्रों का अवलोकन कर इमरजेंसी में उपकरणों की स्थिति को परखा। इसके बाद वह पीपीपी मोड में संचालित हृदय रोग विभाग का निरीक्षण करने पहुंची। जहां पर वार्ड ब्वॉय और एक स्टाफ नर्स तैनात मिली, जबकि स्टाफ नदारद मिला।
उन्होंने ओपीडी, स्टाफ संबंधी दस्तावेजों का अवलोकन किया। इस दौरान कुछ जांच नहीं होने और मरीज भर्ती नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए। इसके बाद अस्पताल के स्टाफ ने स्थायी सीएमएस नहीं होने से मार्च का वेतन नहीं मिल पा रहा है। जिस पर उन्होंने उच्चाधिकारियों से वार्ता कर समस्या का शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया।
प्रभारी सीएमएस डॉ. खेमपाल ने बताया कि निदेशक डॉ. सुनीता टम्टा ने ओटी के लिए नए भवन का प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए हैं। वहां पर डॉ. एचसी पंत, डॉ. देवेश चौहान, देवेंद्र पाठक समेत स्टाफ मौजूद रहा।
यह भी पढ़ें- Bajpur News: पूर्व राज्यपाल कोश्यारी बोले- प्रदेश में रिवर्स माइग्रेशन की जरूरत, स्वरोजगार अपनाने पर कही बड़ी बात