रायबरेली: अकीदत के साथ अदा की गई ईद की नमाज, गले लगकर दी बधाई

रायबरेली: अकीदत के साथ अदा की गई ईद की नमाज, गले लगकर दी बधाई

रायबरेली, अमृत विचार। शनिवार को ईद उल फितर की नमाज शहर से लेकर गांव कस्बों तक में पूरे अकीदत के साथ अदा की गई। इस दौरान जगह जगह सौहार्द का वातावरण भी देखने को मिला है। हिंदू समुदाय के लोगों ने भी ईदगाह में पहुंचकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को गले लग कर बधाई दी है। शहर के ईदगाह में हजारों की संख्या में अकीदत मंदों ने ईद की नमाज अदा की है। 

059

विभिन्न मस्जिदों में भी अलग-अलग समय पर नमाज अदा की गई है। इस दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने भी ईदगाह में पहुंचकर लोगों को ईद की बधाई दी है। इसके अलावा जनपद के लालगंज, सरेनी, डलमऊ, मतीन गंज, ऊंचाहार, रसूलपुर , सलोन, परशदेपुर, नसीराबाद, महाराजगंज आदि स्थानों पर भी ईद की नमाज अदा की गई है। 

शनिवार सुबह से ही मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में काफी रौनक बनी हुई थी। बड़े, बूढ़े, बच्चे सब नए-नए परिधानों में निकलकर मस्जिद और ईदगाह की तरफ बढ़ रहे थे। खुशियों और इबादत के बीच नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर बधाई दी है। कई स्थानों पर बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय के लोग भी ईदगाह पहुंचे हैं। जहां पर दोनों संप्रदाय के लोगों ने एक दूसरे के गले लग कर बधाई दी और सौहार्द का संदेश दिया है।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: सजदे में झुके सिर, मांगी अमन चैन की दुआ, जिले भर की मस्जिदों में अदा की गई ईद की नमाज