जसपुर: सहायक प्रोफेसर मनोज ने पातालसू चोटी पर फहराया तिरंगा

जसपुर, अमृत विचार। आरएलएस मेमोरियल डिग्री कॉलेज किशनपुर, जसपुर के बीएड विभाग में कार्यरत सहायक प्रोफेसर मनोज कुमार ने हिमाचल प्रदेश की पंजार पर्वत श्रंखला की 14000 फुट ऊंची पातालसू चोटी पर तिरंगा लहरा कर जसपुर का नाम ऊंचा किया। उनकी इस सफलता पर प्रबंध समिति व महाविद्यालय परिवार ने उन्हें बधाई दी और प्रसन्नता व्यक्त की ।
माउंटेनियर रवि कुमार फाउंडेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली जिले में स्थित सोलंग वैली पीर पंजार पर्वत श्रंखला में स्थित पातालसू 14000 फुट ऊंची चोटी पर मनोज कुमार के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के पहले पर्वतारोही प्रताप बिसन्द्रे एवं महाराष्ट्र नागपुर से राजेश सोनवाने ने राष्ट्रीय ध्वज लहरा कर सफलतापूर्वक आरोहण किया । इससे पूर्व मनोज कुमार द्वारा नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी से बेसिक माउंटेनियरिंग कोर्स पूर्ण किया एवं पंडित नैन सिंह सर्वेयर माउंटेनियरिंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट मुनस्यारी से बेसिक स्किइंग कोर्स पूर्ण किया।
साथ ही उत्तराखंड में केदार कांठा, हर की दून, माछाधार खलिया टॉप सहित हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में स्थित रक्षम में कानासा पर्वत श्रंखला के अंतर्गत वर्जिन एवं अनाम चोटी पर सफलतापूर्वक आरोहण किया सिक्किम में गोचला ट्रेक के साथ तेनजिंगखाँग कैंप 1 तक सफलतापूर्वक आरोहण किया। महाविद्यालय प्रबंध समितिके सचिव इंजीनियर विनय कुमार चौहान व कालेज परिवार के सभी सदस्यों का उनकी इस सफलता पर गर्व से सीना चौड़ा हो गया और सभी ने प्रसन्नता व्यक्त की ।