देश में बिजली की मांग जनवरी-मार्च तिमाही में सात प्रतिशत बढ़ी: रिपोर्ट
नई दिल्ली। देश में बिजली की मांग समाप्त जनवरी-मार्च तिमाही में सालाना आधार पर सात प्रतिशत बढ़ी है। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च माह में बिजली की मांग में सालाना आधार पर 1.3 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसमें कहा गया है कि वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के अंतिम माह मार्च में मांग में गिरावट देखी गई, लेकिन पूरी तिमाही में मांग सात प्रतिशत बढ़ी है। जनवरी में बिजली की मांग में 13.7 प्रतिशत और फरवरी में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
रिपोर्ट के अनुसार, मार्च तिमाही में मांग में यह वृद्धि सर्दी में गर्मी देने वाले उत्पादों के अधिक इस्तेमाल से हुई। इसके अलावा आर्थिक गतिविधियों में तेजी से भी मांग बढ़ी। रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान तापमान में बढ़ोतरी तथा आर्थिक गतिविधियां मजबूत रहने से बिजली की मांग में बढ़ोतरी जारी रहेगी। रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पिछले साल के ऊंचे आधार पर बिजली की मांग में औसतन चार प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है।
ये भी पढे़ं- जीप मेरिडियन के दो स्पेशल एडिशन लॉन्च, शुरूआती कीमत 32.95 लाख रुपये