तमिलनाडु: राज्यपाल ने दी ऑनलाइन जुए पर प्रतिबंध लगाने वाले विधेयक को मंजूरी
चेन्नई। तमिलनाडु के राज्यपाल आर. एन. रवि ने ऑनलाइन जुए पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव वाले विधेयक को अपनी सहमति दे दी है, जिसे मार्च में राज्य विधानसभा द्वारा दूसरी बार पारित किया गया था। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ें - अहमदाबाद: पांच सौ रु के नकली नोट बरामद,चार गिरफ्तार
सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल ने तमिलनाडु में ऑनलाइन जुआ निषेध और ऑनलाइन खेलों के नियमन विधेयक को मंजूरी दे दी है। राज्यपाल रवि द्वारा पहले वापस किये जाने के बाद 23 मार्च को विधानसभा द्वारा विधेयक को फिर से पारित किया गया।
ये भी पढ़ें - हिमाचल प्रदेश: गरीब विद्यार्थियों को मिलेगा एक प्रतिशत ब्याज पर शिक्षा ऋण
