अहमदाबाद: पांच सौ रु के नकली नोट बरामद,चार गिरफ्तार
अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद शहर के वेजलपुर क्षेत्र में आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) की टीम ने पांच सौ रुपये के नकली नोट बरामद करके चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एटीएस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सूचना के आधार पर अहमदाबाद-सरखेज रोड़ पर फतेवाडी के सहेजाद पार्क प्लॉट नं 31 स्थित एक मकान पर छापा मारा गया।
ये भी पढ़ें - आंध्र प्रदेश ने दो महीने के लिए समुद्र में मछली पकड़ने पर लगाई रोक
इस दौरान मौके से 48,000 रुपये कीमत के 500 रुपये के 96 नकली नोट, नकली नोट छापने का कलर प्रिंटर/जीरोक्स मशीन तथा नकली नोट छापने का अन्य सामान जब्त कर लिया गया। इस सिलेसिले में चार लोगों को पकड़ा है।
जिनकी पहचान अहमदाबाद के सरखेज निवासी आरीफ ह. मकराणी (31), मुजलीम उर्फ मुज्जो श. शेख (28), अस्लम उर्फ रिक्सी मो. शेख (29) औरजुहापुरा निवासी फैझान यु. मोमीन (31) के रूप में की गयी है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें - हिमाचल प्रदेश: गरीब विद्यार्थियों को मिलेगा एक प्रतिशत ब्याज पर शिक्षा ऋण
