बिजनौर: बांध के स्पिल वे में फंसी बाघिन को बचाया, जंगल में छोड़ा

बिजनौर: बांध के स्पिल वे में फंसी बाघिन को बचाया, जंगल में छोड़ा

बिजनौर, अमृत विचार। कालागढ़ सैंडल बांध के स्पिल वे में फंसी मादा बाघिन को वन कर्मियों ने सफलतापूर्वक निकाल लिया। मौके पर पहुंचे कॉर्बेट पार्क वार्डन/ उपविभागीय अधिकारी अमित ग्वासी कोटी ने पूर्णत: होश में आने के बाद बाघिन को उसके प्राकृतिक पर्यावास में छुड़वा दिया। 
 
शनिवार सुबह तीन बजे मादा बाघ सैंडल बांध कालागढ़ के स्पिल वे (डैम से पानी की निकासी वाला स्थान) में आकर फंस गई। ऊंचाई अधिक होने के कारण बाघिन वहां से निकल नहीं पाई। पता चलते ही  सिंचाई विभाग ने वन विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे कॉर्बेट पार्क वार्डन/ उपविभागीय अधिकारी अमित ग्वासी कोटी की टीम ने घंटों मशक्कत करने के बाद  ट्रेंकुलाइज कर उसे पिंजरे में कैद किया। 

उन्होंने बताया कि बाघिन पूरी तरह सुरक्षित है। होश में आने के बाद उसे कॉर्बेट पार्क के भीतर छोड़ दिया है। बाघिन की उम्र लगभग 4 से 5 साल होगी ।  रेस्क्यू टीम में कॉर्बेट पार्क वार्डन/ उपविभागीय अधिकारी के अलावा वन क्षेत्र अधिकारी कालागढ़ आरके भट्ट, डॉ. दुष्यंत, मठपाल सिंह आदि लोग शामिल थे।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर: ट्रक की टक्कर से खंदक में गिरा पिकअप, चालक की मौत