रुद्रपुर: अमृतपाल की तलाश में भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी

रुद्रपुर: अमृतपाल की तलाश में भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी

रुद्रपुर,अमृत विचार। पंजाब में खालिस्तान का मुद्दा उठाने वाले मोस्ट वांटेड अमृतपाल सिंह की तलाश एक बार फिर से ऊधमसिंह नगर जिले से लेकर भारत-नेपाल सीमा तक तेज हो गई है। जिला पुलिस ने खासतौर से खटीमा इलाके में सघन चैकिंग अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस को अंदेशा है कि अमृतपाल उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के रास्ते नेपाल भाग सकता है। इसके लिए वह खटीमा के गोपनीय रास्तों का प्रयोग कर सकता है। ऐसे में एसएसपी ने खटीमा सीओ को लगातार निगरानी के निर्देश दिए हैं।

 पंजाब से अपने 5 साथियों के साथ फरार चल रहे अमृतपाल के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हो चुका है। पंजाब पुलिस को उसकी जहां भी होने की सूचना मिलती है तो वह दबिश दे रही है। अमृतपाल के कभी नेपाल तो कभी पाकिस्तान भागने की चर्चाएं रही हैं। उसकी मौजूदगी कभी दिल्ली तो कभी मेरठ में होने की सूचना पर पंजाब पुलिस ने इसकी पड़ताल की। पिछले दिनों सितारगंज से उत्तराखंड नंबर की कार से उत्तर प्रदेश से होकर उसके पंजाब पहुंचने की भी बात सामने आयी थी। हालांकि इस समय अमृतपाल कहां है, इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है और सब कुछ कयासों और अंदेशे में ही चल रहा है।

 ऊधमसिंह नगर पुलिस को अमृतपाल को लेकर तरह-तरह की सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं। ऐसे में पुलिस को अंदेशा था कि अमृतपाल नेपाल भागने की कोशिश कर सकता है। इसके लिए वह पीलीभीत के रास्ते खटीमा के गोपनीय रास्तों का प्रयोग कर नेपाल जा सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए एसएसपी ऊधमसिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने खटीमा इलाके की सभी सीमाओं पर चौकसी बढ़ाने, घनी आबादी में सर्च अभियान चलाने, नेपाल सीमा के गोपनीय रास्तों को सीलबंद कर चैकिंग अभियान शुरू करने और पूरी कार्रवाई की मॉनिटिरिग के लिए सीओ खटीमा को निर्देश दिए हैं।
 

एसएसपी ने बताया कि अमृतपाल के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद से ऊधमसिंह नगर पुलिस पूरी तरह से सजग है और अपने दायित्वों को बखूबी अंजाम दे रही है। पिछले कुछ दिनों से अमृतपाल के नेपाल भागने की चर्चाएं होने और सूचनाएं मिलने के बाद चौकसी बढ़ा दी गई है। यदि अमृतपाल ने फरारी के दौरान उत्तराखंड की सीमा का प्रयोग किया तो पुलिस उसे दबोच लेगी।