रुद्रपुर: मैडम का पार्सल आया ...QR Code स्कैन किया और लग गई 88 हजार की चपत

रुद्रपुर: मैडम का पार्सल आया ...QR Code स्कैन किया और लग गई  88 हजार की चपत

रुद्रपुर, अमृत विचार। बिगवाड़ा के रहने वाली एक महिला से कोरियर की पेमेंट के नाम पर हजारों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। साइबर क्राइम की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार रॉयल रेजीडेंसी बिगवाड़ा निवासी वर्षा राजू ने बताया कि 18 जनवरी को कोरियर डिलीवरी ब्वॉय का कॉल आया था। बातचीत के बाद जब कोरियर ब्वॉय के बताये नंबर पर 5890 रुपये की रकम डाली तो उसके कुछ ही देर बाद खाते से तीन बार 88 हजार रुपये निकासी होने का मैसेज आया।

जब बैंक जाकर खाता चेक किया तो तीन बार में हजारों रुपये की निकासी का पता चला। जिसके बाद मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाना पुलिस से की। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।