बरेली: लापरवाही! नए केस निकल रहे फिर भी कोविड गाइडलाइन की उड़ा रहे धज्जियां
जिला महिला एवं पुरुष अस्पताल में अधिकांश मरीज और तीमारदार नहीं लगा रहे मास्क
1.jpg)
बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आ रहे हैं, मगर इसके बाद भी अस्पतालों में कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। बुधवार को जिला पुरुष और महिला अस्पताल में कोरोना से बचाव के नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आईं, जबकि दो दिन पहले तीन मरीजों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है।
करीब 12 बजे जिला अस्पताल स्थित टीबी वार्ड में 12 मरीज भर्ती मिले, जिसमें सिर्फ चार मरीजों के ही मास्क लगा था। अन्य बिना मास्क के लेटे नजर आए। वहीं तीमारदार भी वार्ड में बिना मास्क के ही चहलकदमी कर रहे थे।
करीब साढ़े 12 बजे इमरजेंसी वार्ड में कुल आठ मरीज भर्ती थे, किसी भी मरीज ने मास्क नहीं लगाया था। वहीं मरीजों के पास बिना मास्क के तीमारदार भी बैठे थे।
12: 40 बजे जिला अस्पताल की ओपीडी में तीन डॉक्टरों के कमरों की कुर्सियां खाली नजर आईं। बड़ी संख्या में मरीज लाइन में लगे थे। अधिकांश मरीज मास्क नहीं लगाए थे। शारीरिक दूरी का भी पालन होता नजर नहीं आ रहा था।
जिला महिला अस्पताल में भी कोविड बचाव को लेकर प्रबंधन गंभीर नहीं है। यहां ओपीडी में कमरा नंबर तीन में डॉ. फरहाना ओपीडी में मरीज देख रही थीं। लाइन में लगे अधिकांश मरीज मास्क नहीं लगाए थे। शारीरिक दूरी का पालन यहां भी नहीं हो रहा था।
कोविड गाइडलाइन को लेकर ओपीडी और अन्य वार्डों के प्रभारियों को आदेशित किया जाएगा। मास्क कोविड के साथ अन्य बीमारियों से भी बचाव करता है। तत्काल प्रभाव से गाइडलाइन का अनुपालन कराया जाएगा- डॉ. अलका शर्मा, एडीएसआईसी, जिला अस्पताल।
डॉक्टरों को भी ओपीडी में मरीजों को मास्क लगाने के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। कल निरीक्षण कर कोविड बचाव की गाइडलाइन को अमल में लाया जाएगा- डॉ. पुष्पलता शमी, सीएमएस, जिला महिला अस्पताल।
ये भी पढ़ें-