प्रयागराज: अतीक के नाबालिग बेटों के मामले की सुनवाई टली

प्रयागराज: अतीक के नाबालिग बेटों के मामले की सुनवाई टली

प्रयागराज, अमृत विचार। उमेश पाल शूटआउट केस में नामजद माफिया अतीक अहमद के दो नाबालिग बेटों के कथित तौर पर लापता होने के मामले में बुधवार को सुनवाई नहीं हो सकी। जिला कोर्ट में अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण मामले की सुनवाई टालनी पड़ी। अब मामले की अगली सुनवाई आगामी 1 अप्रैल को होगी। इसके साथ ही अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन की अग्रिम जमानत याचिका पर भी सुनवाई 1 अप्रैल को होगी। 

मालूम हो कि शाइस्ता परवीन ने अपने एडवोकेट के माध्यम से प्रयागराज की एमपी/एमएलए कोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की है। शाइस्ता पर उमेश पाल शूटआउट कांड की साजिश रचने का आरोप लगा था। इसके साथ ही यह भी आरोप है कि शाइस्ता शूटरों के संपर्क में थी और कई वीडियो में वह शूटरों के साथ देखी गई हैं। इसके अलावा उन्होंने शूटर्स को बतौर पेशगी एक लाख एडवांस भी दिया था। अभी वह फरार चल रही है। पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज : विधायक पूजा पाल के भाई की गाड़ी पर बम से हमला, दी तहरीर