रामनगर: अतिथियों के स्वागत को लगाए फूलों के गमले होने लगे चोरी
पकड़े गए तो होगी सीधे कानूनी कार्रवाई

रामनगर, अमृत विचार। जहां एक ओर केंद्र और प्रदेश सरकार से लेकर सारा सरकारी अमला यहां तक कि आम आदमी जी20 सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों के स्वागत में पलक पावड़े बिछाने को तैयार बैठा है।
वही कुछ ऐसे लोग भी है जो कोसी बैराज पर लगाये फूलों के गमलों या फूलों की चोरी करने से भी बाज नहीं आ रहे है। बता दे कि सिंचाई विभाग ने कोसी बैराज के आसपास शुन्दर फूलों को रोपित करने के साथ-साथ कई गमले लगाए है। ताकि अतिथियों को क्षेत्र की सुंदरता का आभास हो सके।
मगर सोमवार को तीन या चार गमले तो गायब हुए ही साथ ही पार्क में लगे कुछ पौधों के भी गायब होने से सिंचाई विभाग परेशान हो उठा है। उधर दबका नदी में पुल के दोनों ओर लगाए गए रिफ्लेक्टरों पर भी रात के समय कुछ लोग पांव से लात मारकर तोड़ने का प्रयास भी करते देखे गए। जो सम्भवतः शराब का सेवन किये हुए थे।
इस तरह की गतिविधियां असमाजिक तत्वों द्वारा किये जाने को लेकर स्थानीय लोगो में व्यापक रोष है। उधर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता तरुण कुमार बंसल ने कहा कि जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे है। यदि कोई गमले उठाने या फूल तोड़ने की कोशिश करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सीधे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने लोगो से अपील की है कि यदि कोई भी इस तरह की हरकत करता देखे तो तुरन्त उसकी वीडियो अथवा फ़ोटो करने के साथ प्रशासन तक भेज दे। यह अपने नगर को सुंदर बनाए रखने का सवाल है। जिसे बनाये रखना हम सबका दाइत्व है।