शताब्दी एक्सप्रेस से एक घंटे कम समय लेगी दिल्ली भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस

शताब्दी एक्सप्रेस से एक घंटे कम समय लेगी दिल्ली भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन राजधानी भोपाल के रानी कमलापत स्टेशन से नई दिल्ली के बीच चलेगी और एक अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इसका शुभारंभ करने की संभावना है। पश्चिम मध्य रेल को इस ट्रेन के परिचालन और रखरखाव का जिम्मा सौंपा गया है।

ट्रेन का रैक कल देर शाम रानी कमलापत स्टेशन पहुंच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलने वाली यह गाड़ी रानी कमलापत से नई दिल्ली के बीच 708 किलोमीटर का सफर 7 घंटे 50 मिनट में तय करेगी।

इस तरह से यह ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस की तुलना में 60 मिनट कम समय में सफर तय करेगी। बताया गया है कि यह गाड़ी रानी कमलापत स्टेशन से सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी और पूर्वाह्न 11 बज कर 40 मिनट पर आगरा पहुंचेगी। इसके बाद दोपहर एक बजकर 45 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी।

वापसी में नई दिल्ली से यह ट्रेन दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर चलकर चार बजकर 45 मिनट पर आगरा तथा रात 10 बजकर 35 मिनट पर रानी कमलापत स्टेशन पहुंचेगी। वंदे भारत का रानी कमलापति से नई दिल्ली का किराया अभी तय नहीं हुआ है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार रानी कमलापत से नई दिल्ली तक का एसी चेयरकार का किराया दो हजार रुपये से कुछ से अधिक एवं एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 3300 तक हो सकता है। वंदे भारत एक्सप्रेस में कुल 16 कोच हैं। इनमें 14 एसी चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच है। इसमें 1128 सीटें यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी। 

ये भी पढ़ें : कबाड़ से जुगाड़ : कूड़ा उठाने वाले ठेले और पाइप से बन रहा थ्रीडी त्रिशूल

ताजा समाचार

'संविधान का गला घोंटने वाले संविधान बचाने का ढिंढोरा पीठ रहे', प्रयागराज में बोले सीएम योगी 
झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में सरकार का बड़ा एक्शन, Principal हटाए गए...तीन कर्मी निलंबित
कानपुर में गरजा बुलडोजर: 73 करोड़ की जमीन कराई खाली, केडीए ने पनकी, शताब्दी नगर, बारासिरोही में चलाया अभियान
मुरादाबाद : जुआ खेलते पकड़े गए 10 हाईप्रोफाइल जुआरी, सराफा व्यापारी भी शामिल...1.55 लाख कैश बरामद
Kanpur: मोबाइल के अधिक प्रयोग से बढ़ी धुंधला दिखने की समस्या, इस बीमारी में रोशनी जाने का खतरा, ऐसे रख सकते हैं अपनी आंखों को स्वस्थ
प्रयागराज: कोचिंग संचालक ने प्रतियोगी छात्रा के चेहरे पर तेजाब फेंकने की दी धमकी