रुद्रपुरः कई बीडीसी व वार्ड सदस्यों ने थामा बीजेपी का दामन, विधायक ने किया स्वागत

रुद्रपुर, अमृत विचार। निकाय चुनाव के नजदीक आते ही भाजपा-कांग्रेस में भगदड़ मचने लगी है, जिसके चलते कांग्रेस के कई बीडीसी और वार्ड सदस्यों ने कांग्रेस को छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है। इन सभी का विधायक शिव अरोरा ने माला पहनाकर स्वागत किया।
रविवार को विधायक ने कहा कि देश में पीएम मोदी की विचारधारा की लहर चल रही है, जिससे प्रभावित होकर युवा वर्ग पार्टी पर अपनी आस्था जता रहा है। यही कारण है कि कांग्रेस से मोहभंग होने के बाद गांव बरीराई-सुंदरपुर के कई बीडीसी एवं वार्ड सदस्य भाजपा में शामिल हो गए हैं।
शामिल होने वालों में बीडीसी कौशल विश्वास, जितेंद्र नाथ राय, पंकज सरदार, वार्ड सदस्य सचिन सरकार, वरिष्ठ समाजसेवी सत्यरंजन मंडल, तरुण मिस्त्री अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए हैं।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष हरीश भट्ट, जिला महामंत्री अमित नारंग, जगदीश विश्वास, सुब्रत बछाड़, आयुष चिलाना, उपकार सिंह, नंदू राय, विपुल नारंग, अतुल मंडल, सुबल मंडल, रतन बैरागी, आशुतोष मंडल, चैतन्य मंडल, वासुदेव साना, गुरुपद सरकार आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानीः बढ़ता ग्लोबल वार्मिंग पूरे विश्व के लिए चिंताजनक, G20 Summit में चर्चा की मांग