लखनऊ : पुलिस सुरक्षा के बीच जेल से निकला अतीक, गैंगेस्टर को प्रयागराज लाने में लग सकता है 30 घंटे का समय

लखनऊ : पुलिस सुरक्षा के बीच जेल से निकला अतीक, गैंगेस्टर को प्रयागराज लाने में लग सकता है 30 घंटे का समय

लखनऊ, अमृत विचार। माफिया अतीक अहमद को यूपी पुलिस गुजरात की साबरमती जेल से लेकर निकल चुकी है। पुलिस गैंगेस्टर अतीक को सड़क के रास्ते प्रयागराज लेकर आ रही है।

हालांकि इस बीच किस रूट से पुलिस माफिया को लेकर यूपी के प्रयागराज आयेगी। इस बात को गोपनीय रखा गया है। बताया तो यहां तक जा रहा है कि पुलिस जिस रास्ते से अतीक को ला रही है, उस रास्ते से मीडिया को दूर रखने के लिए यातायात पुलिस ने कुछ जगहों पर बैरिकेडिंग भी की है।

दरअसल, उमेश पाल हत्याकांड के मामले में अतीक अहमद आरोपी है। वह गुजरात के साबरमती जेल में बंद था। उसी को लेने के लिए यूपी पुलिस साबरमती जेल पहुंची थी। जहां से पुलिस अतीक को साढ़े पांच बजे के बाद लेकर निकल सकी है। 

यूपी के पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद के वकील का कहना है कि उन्हें एनकाउंटर का डर है। यूपी पुलिस सड़क के रास्ते अतीक अहमद को प्रयागराज लेकर आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रयागराज पहुंचने में करीब 30 घंटे का समय लग सकता है। वहीं उमेश पाल हत्याकांड में अतीक का भाई अशरफ भी आरोपी है,उसे भी बरेली जेल से प्रयागराज लाया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें : सारस के दोस्त आरिफ को डराना चाहती है सरकार, सांड ले रहे सड़कों पर लोगों की जान, बोले अखिलेश- क्या कर रहे हैं मुख्यमंत्री