बरेली: जुमे की नमाज को लेकर पुलिस ने जारी किया अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता

बरेली: जुमे की नमाज को लेकर पुलिस ने जारी किया अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता

बरेली, अमृत विचार। इस्लाम धर्म का पवित्र माह-ए-रमजान शुक्रवार से शुरू हो गया। आज पहला रोजा और जुमा होने से सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता है। बरेली जिले में जुमे की नमाज सकुशल निपटाई जाए, इसको लेकर पुलिस विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

पुलिस प्रशासन ने जिले के सभी थानों को जुमे की नमाज सकुशल संपन्न कराने के लिए अलर्ट जारी किया है। कोई भी नमाज सड़क या सार्वजनिक स्थान पर अदा न करें, इस पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। नमाज के दौरान मस्जिदों के पास पुलिस तैनात रहेगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: विश्व के टीबी मरीजों का चौथाई हिस्सा भारत में, 21वीं सदी की सबसे गंभीर बीमारी

ताजा समाचार