चित्रकूट: सपा विधायक बोले- बालू सिंडीकेट और सत्ता संरक्षित लोग मुझे फंसा रहे

किशोर की डूबकर हुई मौत मामले में सपा विधायक पर दर्ज हुई रिपोर्ट 

चित्रकूट: सपा विधायक बोले- बालू सिंडीकेट और सत्ता संरक्षित लोग मुझे फंसा रहे

अमृत विचार, चित्रकूट। गड़ौली गांव में बागें नदी में डूबकर किशोर की मौत के बाद सपा से सदर विधायक अनिल प्रधान सहित कई जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों और लगभग 30 अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज होने से जिले में राजनीतिक हलचल तेज है। सदर विधायक ने गुरुवार को प्रेसवार्ता बुलाकर अपना पक्ष रखा। 

उन्होंने कहा कि यह बालू सिंडीकेट और सत्ता संरक्षित लोगों की साजिश है और वह इससे डरने वाले नहीं। विधायक ने कहा कि वह सड़क से लेकर सदन तक जिले में अवैध खनन की शिकायत करते रहे हैं। पिछले दिनों भी विधानसभा में उन्होंने बुंदेलखंड में अवैध खनन का मुद्दा जोरशोर से उठाया था। सत्तासंरक्षित लोगों के खिलाफ आवाज उठाने की वजह से उन पर एक साजिश के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। 

विधायक ने बताया कि वह घटना की सूचना पर गड़ौली पहुंचे थे और जिस जगह पोकलैंड जलाने की बात कही जा रही है, वहां तो वह गए भी नहीं थे। उनको बालू सिंडिकेट और राजनीतिक वजहों से फंसाने की कोशिश की जा रही है पर वह इससे डरने वाले नहीं। उन्होंने बताया कि पट्टाधारक द्वारा इस क्षेत्र में अवैध खनन के लिए जब उन्होंने उप जिलाधिकारी से पूछा था तो उनको बताया गया था जिलाधिकारी ने बांदा के जिलाधिकारी को इसकी जानकारी दी है। 

उन्होंने यह भी कहा कि जिले में कोई भी घटना होगी तो जनप्रतिनिधि होने के नाते उनका वहां जाना बनता है। वह आगे भी ऐसा ही करेंगे। मीडिया के सामने विधायक ने सवाल उठाया कि क्या किसी घटना की जानकारी होने पर पीड़ितों को सांत्वना देने के लिए जाना गलत है। उन्होंने बताया कि यह पूरा मामला द्वेषपूर्ण है और सत्तासंरक्षित लोगों द्वारा बालू आदि के अवैध खनन करने का मुद्दा मेरे द्वारा उठाने की वजह से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। विधायक ने कहा कि वहां मौजूद लोगों ने यह जानकारी भी दी थी कि आग ठेकेदारों ने लगाई और भाग गए। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए। पत्रकार वार्ता के दौरान सपा जिलाध्यक्ष अनुज सिंह यादव समेत कई नेता मौजूद रहे। 

ये भी पढ़ें -अखिलेश यादव पर भड़के डिप्टी सीएम केशव मौर्य, कहा- उनका बस चले तो मेरी हत्या करवा दें 

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा