सुल्तानपुर: फंदे से लटका मिला युवक का शव, हत्या का आरोप 

सुल्तानपुर: फंदे से लटका मिला युवक का शव, हत्या का आरोप 

मोतिगरपुर/ सुल्तानपुर, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में स्थानीय थाना क्षेत्र के ढेमा गांव की दलित बस्ती में कच्चे खंडहर घर में बड़ेर में नायलॉन की रस्सी के सहारे एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस शव को नीचे उतारकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। 

मामला मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के ढेमा दलित बस्ती का है। जहां बुधवार की सुबह रामलाल पुत्र स्व. भुनई के खंडहरनुमा कच्चे मकान में बड़ेर के सहारे एक युवक का शव लटकता मिलने पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इस बीच सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे मोतीगरपुर थाने के उपनिरीक्षक सुशील कुमार ने शव को नीचे करवा कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के ही गौरा गांव निवासी 23 वर्षीय गणेश कुमार पुत्र राम आसरे के रूप में हुई। मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा दो महीने पहले घर से दिल्ली कमाने के लिए गया था। यहां कब और कैसे पहुंचा, उन्हें कोई जानकारी नहीं है। मृतक के परिवार में पिता के अलावा दो भाई दिनेश और दयाराम के अलावा बहन गायत्री और मां सूर्यमुखी है। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने गणेश की हत्या का आरोप लगाया है। 

थानाध्यक्ष मोतिगरपुर राजकुमार वर्मा ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।


ये भी पढ़ें -अयोध्या: मूल्यांकन में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मानकों की जमकर अनदेखी 

 

 

ताजा समाचार

Prayagraj News : एसीएस ने शिक्षा निदेशालय के अफसरों की क्लास ली, पूछा- दूसरे अनुभाग की फाइलें कैसी पहुंची वहां
ऐशन्या की मांग, पति को मिले शहीद का दर्जा; कानपुर में पहलगाम आतंकी हमले में मृतक शुभम की पत्नी ससुर संग पहुंची कलेक्ट्रेट
कानपुर में तेज रफ्तार कार की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत: पुलिस बोली- CCTV की मदद से चालक की तलाश की जा रही 
IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन
कानपुर में शराब की लत व तनाव में दो युवकों ने की आत्महत्या: घटना से परिजनों में मचा कोहराम
 T20 क्रिकेट में साझेदारियों का महत्व भूल रहे हैं लोग, ऑरेंज कैप हासिल करने के बाद विराट कोहली का बयान