मथुरा: अब 25 मार्च को होगी अमीनी सर्वे की सुनवाई, रूलिंग रख बढ़वा ली तारीख

मथुरा: अब 25 मार्च को होगी अमीनी सर्वे की सुनवाई, रूलिंग रख बढ़वा ली तारीख

अमृत विचार, मथुरा। शाही ईदगाह के अमीनी सर्वे के मामले में एडीजे ने फिर एक बार सुनवाई की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। अब सुनवाई 25 मार्च को होगी। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि शाही ईदगाह पक्ष के अधिवक्ता ने कोर्ट के समक्ष सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट की रूलिंग दाखिल कर दी। इसलिए मजबूरी में एडीजे छह को सुनवाई की आगामी तारीख तय करनी पड़ी। 

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने ईदगाह का सर्वे कराये जाने को लेकर सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में वाद दाखिल किया था। महेंद्र प्रताप ने याचिका में कहा कि कुछ लोग गुपचुप तरीके से ईदगाह परिसर का विस्तार कर रहे हैं। साथ ही पुराने साक्ष्यों को मिटाने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने सरकारी अमीन की मदद से परिसर का भौगोलिक सर्वे कराये जाने की मांग कीष ताकि सबूतों को सुरक्षित रखा जा सके। इसी के साथ ही हिंदू महासभा ने भी एक प्रार्थना पत्र देते हु‍ए कहा कि शाही ईदगाह परिसर में भगवान श्रीकृष्ण का गर्भगृह है। क्योंकि भगवान का जन्म कंस की कालकोठरी में हुआ था तो वह शाही ईदगाह परिसर के अंदर है। इसे मुक्त कराया जाए।

सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत ने पक्षकार महेंद्र प्रताप सिंह के वाद में सात नियम 11 पर सुनवाई का आदेश किया था। इसके खिलाफ पक्षकार ने जिला जज की अदालत में अपील की। इस अपील पर एडीजे षष्टम की अदालत में सुन्नी सेंटर वक्फ बोर्ड की ओर से अधिवक्ता जीपी निगम ने हाईकोर्ट की रूलिंग रखते हुए बहस की।

इसका जबार पक्षकार एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह तथा अधिवक्ता राज कुमार अग्रवाल ने दिया। दोनों पक्षों के बीच काफी बहस हुई, लेकिन नजीता वही ढाक के तीन पात रहा। अंत में कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 25 मार्च की तारीख तय की है।

यह भी पढ़ें- मथुरा में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, मुठभेड़ के बाद तीन अपराधी गिरफ्तार

ताजा समाचार

हेराल्ड मामले में सिब्बल ने साधा सरकार पर निशाना, कहा- विपक्ष को खत्म करना चाहती है भाजपा
अमेरिकी संसद का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा पाकिस्तान, संबंध मजबूत करना चाहता है मेजबान देश 
Kanpur: मदरसों में पढ़ाया जाएगा तकरीर करने का तरीका, हालात-ए-हाजिरा के मद्देनजर तमाम कक्षाओं की दी जाएगी दीनी तालीम
भाजपा सांसद ने अमित शाह को लिखा पत्र, मुर्शिदाबाद समेत इन चार जिलों को ‘अशांत क्षेत्र’ घोषित करने की मांग की
बदायूं: दलित बच्ची से भेदभाव! स्कूल ने जाति पूछने के बाद एडमिशन से किया इनकार
अमरोहा में युवक की पीट-पीटकर हत्या, छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज...शराब के ठेके पर ओवररेटिंग पर हुआ विवाद