अमित शाह ने चिरंजीवी और राम चरण से मुलाकात कर दी ऑस्कर जीत की बधाई 

अमित शाह ने चिरंजीवी और राम चरण से मुलाकात कर दी ऑस्कर जीत की बधाई 

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलुगु सिनेमा के दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी और उनके बेटे राम चरण से मुलाकात कर उन्हें फिल्म “आरआरआर” के गीत “नाटु नाटु” के ऑस्कर पुरस्कार जीतने पर बधाई दी। राम चरण ने इस फिल्म में प्रमुख भूमिका निभाई है। एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनी “आरआरआर” के इस गीत ने 95वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का ऑस्कर पुरस्कार जीता है।

ये भी पढ़ें - पंजाब पीपीसीबी की बड़ी कार्रवाई, पेय पदार्थ फैक्ट्री पर लगा 99.71 लाख का जुर्माना 

शाह ने शुक्रवार रात यहां ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव’ 2023 से इतर पिता-पुत्र से मुलाकात की। बाद में गृह मंत्री ने ट्विटर पर लिखा कि तेलुगु फिल्म उद्योग ने भारत की “संस्कृति और अर्थव्यवस्था” को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित किया है।

शाह ने मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “भारतीय सिनेमा के दो दिग्गजों चिरंजीवी और राम चरण से मुलाकात कर खुशी हुई। तेलुगु फिल्म उद्योग ने भारत की संस्कृति व अर्थव्यवस्था को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित किया है। “नाटु-नाटु” गीत के ऑस्कर जीतने और “आरआरआर” की अभूतपूर्व सफलता पर राम चरण को बधाई दी।”

ये भी पढ़ें - अब असम में किए गए भूकंप के झटके महसूस, नुकसान की सूचना नहीं

ताजा समाचार