एससीओ देशों को न्यायिक सहयोग के लिए प्रयास करना चाहिए: प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़

एससीओ देशों को न्यायिक सहयोग के लिए प्रयास करना चाहिए: प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़

नई दिल्ली। भारत के प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ ने कहा कि शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों को न्यायिक सहयोग के लिए प्रयास करना चाहिए ताकि आम लोगों के लिए उनकी न्यायिक प्रणाली को और अधिक सुलभ बनाया जा सके। भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आयोजित एससीओ सदस्य देशों के सर्वोच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों/अध्यक्षों की 18वीं बैठक में अपने समापन भाषण में सीजेआई चंद्रचूड़ ने अदालती प्रक्रियाओं को सरल और अधिक सुलभ बनाने के लिए सामूहिक रूप से नए तंत्र को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

उन्होंने एससीओ सदस्य देशों में न्यायिक प्रणाली के सामने आने वाली कई चुनौतियों पर प्रकाश डाला और बताया कि कैसे सम्मेलन ने सभी सदस्य और पर्यवेक्षक देशों को उन चुनौतियों पर विचार करने की अनुमति दी जो उनके अधिकार क्षेत्र के लिए आम हैं।

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इन मुद्दों को आपसी सहयोग और अनुभवों और ज्ञान को साझा करके सुलझाया जाना चाहिए। शीर्ष अदालत द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि समापन पर संबंधित देशों की न्यायपालिका के भविष्य के लिए कई साझा लक्ष्यों पर सहमति जताई गई।

बयान में कहा गया कि उज्बेकिस्तान को सामूहिक रूप से वर्ष 2024 के लिए नियमित आवर्तन आधार पर मुख्य न्यायाधीशों/अध्यक्षों की अगली बैठक के लिए अध्यक्षता सौंपी गई। सदस्य देशों के बीच प्रभावी न्यायिक सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 10-11 मार्च को प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में नई दिल्ली में दो दिवसीय बैठक आयोजित की गई थी।

यह भी पढ़ें- ‘आदिवासियों को ‘वनवासी’ कहना अपमानजनक है', शरद पवार ने भाजपा पर साधा निशाना

ताजा समाचार

'इस्तेमाल' की हुई अभ्यास पिचों से नाखुश भारत, एमसीजी क्यूरेटर ने कहा- प्रोटोकॉल का पालन किया 
भगत सिंह को बहुरुपिया और आरामतलबी बताने पर विवाद...कानपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आयोजक को मांगनी पड़ी माफी
मुजफ्फरनगर: 32 साल से बंद था शिव मंदिर, दोबारा खोला गया, भक्तों ने किए दर्शन
अभिनेता मुश्ताक खान अपहरण कांड के मुख्य आरोपी का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली...25 हजार का इनाम था घोषित
Kanpur: कूड़ा फेंका या जलाया तो आज से जुर्माना; शहर के हर जोन में सेवानिवृत्त फौजी रखेंगे हरकत पर नजर
UPSC धोखाधड़ी मामले में पूजा खेडकर को अग्रिम जमानत देने से हाईकोर्ट ने किया इनकार