उत्तराखंड बजट: गैरसैंण में विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले धरना प्रदर्शन पर बैठे कांग्रेसी 

उत्तराखंड बजट: गैरसैंण में विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले धरना प्रदर्शन पर बैठे कांग्रेसी 

चमोली, अमृत विचार। उत्तराखंड के राज्यपाल ले. ज. गुरमीत सिंह (सेनि.) के अभिभाषण के साथ ही आज सोमवार से विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हुई। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह को विधानसभा पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहीं दूसरी तरफ सदन के बाहर कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

विधानसभा सत्र के पूर्व कांग्रेस विधयाकों ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। समस्त विधायक गण हाथ में तख्ती लेकर बैठे थे जिसमें परीक्षाओं की सीबीआई जांच कराने की मांग की गई है। मुख्यमंत्री ने दख्ल देते हुए विधायकों से बात-चीत करने की कोशिश करी लेकिन उसके बाद भी विधायक गण की नारेबाजी कायम रही।

विधायक गण ने धामी सरकार की कार्य शैली पर विरोध जताया और उस पर कई सवाल उठाए। धरना प्रदर्शन में विधायक प्रीतम सिंह, रवि बहादुर, आदेश चौहान, सुमित हृदयेश, ममता राकेश, फुरकान अहमद, अनुपम रावत, हरीश धामी, वीरेंद्र जाती, मयूख पारेख इत्यादि मौजूद रहे।