अयोध्या: एक सप्ताह पहले खत्म हो चुकी है बोर्ड परीक्षा, अब तक नहीं जारी हुए मूल्यांकन को लेकर निर्देश

अयोध्या, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित वर्ष 2023 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं तो 4 मार्च को ही समाप्त हो गईं, लेकिन उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कब होगा, इसके लिए परिषद से अभी तक कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किया गया है। बोर्ड से मूल्यांकन केन्द्रों का अभी तक निर्धारण भी नहीं किया गया है, जबकि जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से जिले में 5 मूल्यांकन केन्द्रों का प्रस्ताव यूपी बोर्ड को एक पखवारा पूर्व ही भेजा जा चुका है।
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की अभी कोई तारीख नहीं आई है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की ओर से यूपी बोर्ड के सचिव को 5 मूल्यांकन केन्द्र प्रस्तावित कर भेजा गया है। डीआईओएस की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अयोध्या, एमएलएमएल इंटर कॉलेज, एमपीएलएल आदर्श इंटर कॉलेज और राजकरण इंटर कॉलेज को मूल्यांकन केन्द्र बनाये जाने का प्रस्ताव भेजा गया था। लेकिन इस सम्बन्ध में यूपी बोर्ड की ओर से कोई दिशा निर्देश नहीं भेजा गया है।
मूल्यांकन केन्द्रों का अभी तक निर्धारण नहीं होने से परीक्षा परिणाम में भी देरी की संभावना जतायी जा रही है। मूल्यांकन केन्द्र निर्धारित होने के बाद ही जनपद में प्रदेश के अलग-अलग जनपदों की उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन केन्द्रों पर परीक्षण के लिए भेजी जाती है। लेकिन अभी तक कापियां भी जिले को नहीं प्राप्त हुई हैं। मूल्यांकन केन्द्रों का निर्धारण नहीं होने से तैयारियां भी ठप पड़ी हैं।
बोर्ड से गाइड लाइन आने के बाद ही जनपद अयोध्या के परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं दूसरे जनपदों में मूल्यांकन के लिए भेजी जा सकती हैं। जबकि विगत वर्षों में बोर्ड परीक्षाएं खत्म होने के तत्काल बाद ही मूल्यांकन केन्द्र स्थापित कर यहां विभिन्न जनपदों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो जाता था। लेकिन इस वर्ष परीक्षाएं खत्म होने के एक सप्ताह बाद भी अब तक मूल्यांकन केन्द्र ही निर्धारित नहीं हो सके हैं।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: सीएचसी से दंत चिकित्सक नदारद, लौटे मरीज