अयोध्या: सीएचसी से दंत चिकित्सक नदारद, लौटे मरीज

अयोध्या: सीएचसी से दंत चिकित्सक नदारद, लौटे मरीज

मिल्कीपुर, अयोध्या। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। शुक्रवार को सीएचसी पर दंत रोगियों को चिकित्सक का घंटों इंतजार करना पड़ा। दंत चिकित्सक के न मिलने पर आखिरकार उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा।

क्षेत्र से आए देवराजी, लक्ष्मी तिवारी, शीतला प्रसाद, कृष्ण देव व बृज कुमार सहित कई दंत रोगियों ने बताया की वह दांत के इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उन्हें दंत रोग चिकित्सक डॉ. गीतिका प्रभाकर की कुर्सी खाली मिली। मरीजों ने बताया कि डॉ. गीतिका का घंटों इंतजार किया, लेकिन वह अपने कक्ष में नहीं आईं। 

चिकित्सक डॉ. गीतिका प्रभाकर ने बताया कि उन्हें किसी आवश्यक कार्य से सीएमओ कार्यालय अयोध्या जाना था जिसके चलते वह सीएचसी मिल्कीपुर से दो बजे ही निकल गई थीं। उनके द्वारा फोन पर रोगियों से वार्ता के दौरान कहा गया कि उनकी गैरमौजूदगी में किसी अन्य डॉक्टर से इलाज करा लें।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: एक अप्रैल से शुरू होगी गेहूं खरीद, तैयारी में जुटा विभाग