टर्टल वैक्स का दिल्ली एनसीआर में विस्तार,  दो नए को-ब्रांडेड कार-केयर स्टूडियो किए लॉन्च 

टर्टल वैक्स का दिल्ली एनसीआर में विस्तार,  दो नए को-ब्रांडेड कार-केयर स्टूडियो किए लॉन्च 

नई दिल्ली। शिकागो स्थित कार केयर कंपनी टर्टल वैक्स इंक ने आज दिल्ली एनसीआर में विस्तार करते हुये ग्रुरूग्राम में कारदोस्त ऑटोटेक और स्टैलियन डायश मोटर्स के साथ साझेदारी में अपने दो नए को-ब्रांडेड कार-केयर स्टूडियो लॉन्च किया।

टर्टल वैक्स की अत्याधुनिक डिटेलिंग टेक्नॉलॉजी और अत्यधिक योग्य एवं प्रशिक्षित सर्विस पर्सनल्स की टीम के साथ ये टर्टल वैक्स कार केयर स्टूडियो कार डिटेलिंग के लिए उत्पादों और सेवाओं की विस्तृत श्रृंखला पेश करेंगे, जो कार-प्रेमियों की व्यक्तिगत रुचि के अनुरूप डिज़ाईन की गई है।

कारदोस्त मोटर्स और स्टैलियन डायश मोटर्स, दोनों को ही हाई-एंड ऑटोमोटिव डिटेलिंग, पेंट करेक्शन वर्क, और पुराने वाहन को बिल्कुल नया बना देने में विशेषज्ञता है। टर्टल वैक्स के डिटेलिंग इनोवेशन और निपुणता तथा ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी एवं सेवा देने के लक्ष्य के साथ टर्टल वैक्स कार केयर स्टूडियो वाहनों का रखरखाव पूरी व्यवसायिक प्रतिबद्धता से करते हैं, और उन्हें अंदर से बाहर तक स्वच्छ रखने की ग्राहकों की मांग को पूरा करते हैं।

ये स्टूडियो बेहतरीन परिणाम देने के लिए लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी का उपयोग कर टर्टल वैक्स की सेरेमिक और ग्रैफीन रेंज से अनेक केयर पैकेज प्रस्तुत करते हैं।

ये भी पढ़ें : कामकाजी महिलाओं ने लाइफ इंश्‍योरेंस ओनरशिप के मामले में पुरुषों से मारी बाजी 

ताजा समाचार

हाईस्कूल की यूपी बोर्ड परीक्षा में श्रद्धा दीक्षित ने कानपुर में पाया दूसरा स्थान: बोलीं- सेना में जाऊंगी, आतंकियों को मारूंगी
यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषित, लखनऊ के स्कूलों में LPS और SKD के बच्चों का दबदबा 
IPL में एक और हार CSK के नाम, धोनी ने जाहिर की अपनी बेबसी, कहा- एक दो कमियां नहीं...
गोरखपुर में रफ्तार का कहर: बेकाबू कार ने एक ही परिवार के सात लोगों को रौंदा, मां-बेटी की मौत, अन्य घायल
Bareilly News | बरेली में चौराहे पर जाम छलका रहे थे सिपाही.. SSP ने दो को किया सस्पेंड, 2 लाइन हाजिर
कम नंबर आने पर बच्चे को डांटें नहीं, प्रेरित करें; Kanpur के GSVM मेडिकल कॉलेज के मनोरोग विशेषज्ञ व डीआईओएस ने अभिभावकों से की अपील...