UP में त्योहारों पर अतिरिक्त सुरक्षा के लिए DGP ने दिए निर्देश, Public के सहयोग से बनाएंगे शांति-व्यवस्था

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के डीजीपी डीएस चौहान ने आगामी होली और शब-ए-बारात त्योहार को लेकर अतिरिक्त सुरक्षा बरतने के निर्देश दिए हैं। सभी जिलों में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए कमिश्नर, एसएसपी व एसपी के साथ अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे सुरक्षा, समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक और उप महानिरीक्षक को निदेशित किया गया है। जिसके अनुसार पुलिस अधिकारी जनता के बीच जाएंगे। साथ ही होलिका कमेटी, आयोजकों , धर्मगुरूओं व पीस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ वरिष्ठ अधिकारी के स्तर पर गोष्ठी कर सामंजस्य बनाने को कहा गया है।
डीजीपी की तरफ से जारी निर्देशनुसार सभी जिलों में पुलिस की गश्त बढ़ाने और जिला प्रशासन एवं आबकारी विभाग के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आकस्मिक चेकिंग के लिए भी निर्देशित किया गया है। संवेदनशील होलिका दहन स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस की तैनाती किये जाने तथा छोटी-छोटी सूचना का संज्ञान लेने और तत्काल मौके पर पुलिस बल भेजने के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा संवेदनशील स्थानों व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में सृदृढ पुलिस प्रबन्ध सीसीटीवी कैमरा व मोबाइल पेट्रालिंग की व्यवस्था के साथ ड्रोन कैमरे के माध्यम से भी निगरानी सुनिश्चित की जाए। अवैध शराब भट्ठियों / अवैध शराब बनाने वाले तथा अन्य प्रान्त से अवैध शराब तस्करी करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उप पुलिस सोशल मेडी पर भी विशेष नजर रखेगी जिससे किसी भी तरह की अशांति प्रदेश में न हो।
ये भी पढ़ें -Bahraich Breaking News:अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका, एक बच्चे समेत चार घायल