सीबीएसई बोर्ड परीक्षा: भौतिक रसायन में उलझे परीक्षार्थी, जीव विज्ञान रहा आसान

बोर्ड परीक्षा देकर केंद्रों से बाहर आए परीक्षार्थी बोले, कुछ प्रश्नों को हल करने में हुई दिक्कत, जिले में 16 सेंटरों पर 4745 परीक्षाथियों में 36 गैरहाजिर

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा: भौतिक रसायन में उलझे परीक्षार्थी, जीव विज्ञान रहा आसान

मुरादाबाद, अमृत विचार। सीबीएसई की शनिवार को हाईस्कूल की विज्ञान की परीक्षा हुई। इसमें भौतिक व रसायन विज्ञान के प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को उलझाया, तो जीव विज्ञान आसान रहा। परीक्षा केंद्रों से बाहर कुछ परीक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी तो कोई प्रश्नपत्र पूरा नहीं हल नहीं होने के कारण मायूस नजर आया।

जिले के 16 सेंटर पर सुबह 9:30 बजे से विद्यार्थियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। तलाशी के बाद परीक्षार्थी कक्षों में पहुंचे। परीक्षा में केलकुलेटर पर प्रतिबंध रहा। परीक्षा देकर केंद्रों से बाहर आए कुछ परीक्षार्थी खुश थे, तो कोई मायूस रहा। कुछ परीक्षार्थियों ने बताया कि पेपर आसान नहीं था।

सीबीएसई जिला कोऑर्डिनेटर शेफाली अग्रवाल ने बताया कि 4,745 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसके सापेक्ष 36 विद्यार्थी नदारद रहे। सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई। इसके अलावा हिन्दुस्तानी म्यूजिक वोकल विषय के 13 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

पेपर में भौतिक विज्ञान के प्रश्न कठिन लगे। मैडम ने जो पढ़ाया था उसमें से नहीं आया। हालांकि पूरा पेपर हल करके आया हूं। -अभिनव, छात्र

भौतिक और रसायन विज्ञान के प्रश्न करने में परेशानी हुई। जिसके कारण दो प्रश्न हल करने से छूट गए। -मो. उर्वस, छात्र

पेपर ठीक आया था। भौतिक विज्ञान में बिजली वाले प्रश्न ने उलझा दिया। जिसे करने में समय लगा। हालांकि कुछ छोड़कर नहीं आया। -उदय प्रताप, छात्र

पेपर अच्छा हुआ है। उम्मीद है नंबर भी अच्छे आएंगे। थ्योरी ज्यादा होने के कारण लिखना बहुत पड़ा, समय का अभाव लगा। - ध्रुव चौधरी, छात्र

ये भी पढ़ें:- समुद्र स्तर में वृद्धि, क्या डूब जाएंगे चेन्नई और कोलकाता? अध्ययन में हुआ खुलासा