उत्तरकाशी: शादी में शराब पिलाते दिखाई दिए तो 51 हजार का जुर्माना वसूला जाएगा

उत्तरकाशी, अमृत विचार। अब शादी समारोह में शराब पिलाने वाले व्यक्ति को 51 हजार का जुर्मना भरना पड़ेगा। ग्राम प्रधाम जीतम रावत की अध्यक्षता में ली गई बैठक में महिला मंगल दल, युवक मंगल दल मजूद रहे और सभी वार्ड के सदायों को ये ऐतिहासिक फैसले का सन्देश प्रेषित कर दिया गया है।
शराब प्रतिबंधन के साथ एक और नियम बनाया गया है की गावं का कोई व्यक्ति परिवार समारोह में शामिल नहीं होगा। नियम का पालन ग्राम पंचायत सिर, राजस्व गावं ढुंग, कोनगढ़, वाल्या धौंतरी में किये जाने का आदेश है। ग्राम प्रधान का कहना कि शराब शादी का महोल बिगाड़ता है जिस कारण ये फैसला लिया गया है।
मांगलिक कार्यों में भी शराब के सेवन पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ पारंपरिक कार्यक्रमों में डीजे या माइक पर भी प्रतिबंधन लगा दिया गया है। अगर कोई इन नियमों का ओलंघन करते दिखाई दिया तो उससे 55 हजार का जुर्माना वसूला जाएगा।