रुद्रपुर: यूनियन के चुनाव को अनुमति नहीं मिलने पर भड़के श्रमिक

रुद्रपुर, अमृत विचार। सिडकुल की बजाज मोटर्स कर्मकार यूनियन के चुनाव अनुमति नहीं मिलने पर श्रमिक संगठन भड़क गए। उन्होंने श्रम विभाग पर अनुमति नहीं देने पर धरना-प्रदर्शन किया। साथ ही डीएलसी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। उन्होंने यूनियन के चुनाव को जल्द अनुमति स्वीकृत नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
सोमवार को एएलसी कार्यालय पर धरना के दौरान श्रमिक संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष दिनेश तिवारी ने कहा कि श्रम कार्यालय में मजदूरों के मसले लंबित होना कानून के प्रति बेरुखी का भाव प्रदर्शित करता है। बजाज मोटर्स की यूनियन ने अपने चुनाव परिवर्तन की सूचना के फॉर्म को दिए आठ महीने हो चुके हैं, लेकिन कई स्पष्टीकरण के बावजूद चुनाव रजिस्टर में दर्ज नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रतिभाग की इच्छा भारतीय संविधान के मूल अधिकार में है। श्रमिकों की भावनाओं और कानून की सहमति के बाद चुनाव रजिस्टर में दर्ज करना चाहिए।
एक्टू प्रदेश महामंत्री केके बोरा ने कहा कि धामी सरकार श्रमिकों के प्रति असंवेदनशील हो गई है। इसलिए प्रशासनिक मशीनरी भी मजदूरों की यूनियनों के सामान्य मामलों को लंबित कर रही है। वहीं, मजदूरों के संविधान सम्मत हक बाधित हो रहे हैं। उन्होंने यूनियन के जे फॉर्म को रजिस्टर करने की मांग की।
इस अवसर पर कर्मकार यूनियन के अध्यक्ष चंदन मेवाड़ी, इंकलाबी मजदूर केंद्र के नगर सचिव दिनेश भट्ट, ललित मटियाली, सूरज बोहरा, हीरा राठौर, पूरन भाकूनी, दीपक नयाल, मुकेश जोशी, लोकेश पाठक, नंदलाल यादव, जनक किशोर, अजय यादव, पुष्कर सिंह, रमेश चंद्र, संजीव कुमार, विनीत मिश्रा, राजेंद्र सिंह, प्रमोद धोनी, महिपाल सिंह, अनिल तिवारी, गंगा राम, धनंजय कुमार, कैलाश कुमार आदि मौजूद रहे।